Thursday, March 28, 2024
featuredबिहार

पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी में श्रद्धालुओं से भरी नाव डूबी, मौके पर हुई पांच व्यक्तियों की मौत, कई लापता…

SI News Today

माघी पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी में स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी नाव पटना के फतुहा थानाक्षेत्र के मस्ताना घाट के समीप गंगा नदी में पलट गई है. जिसमे अभी तक पांच लोगों की मौत की खबर आ रही है जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि माघी पूर्णिमा के अवसर पर पटना के फतुहा के मस्ताना घाट पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ है. इसी बीच 15 की संख्या में रहे श्रद्धालु नाव पर सवार होकर नदी के इस पार से उस पार जा रहे थे. नाव पर क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने के कारण बीच नदी में ही नाव असंतुलित होकर पलट गई.

बीच नदी में नाव पलटने से पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई जबकि छह लोग तैर कर नदी के से बाहर निकल गए. वहीं, अन्य लोग लापता बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. अन्य लापता लोगों की तलाश की जा रही है.
मृतकों में दो महिलाएं शामिल हैं.

 

SI News Today

Leave a Reply