Friday, April 19, 2024
featured

बीसीसीआई ने विश्व कप विजेता टीम पर की पैसों की बरसात…

SI News Today

Ind vs Aus U19: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को अंडर-19 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में 8 विकेट से हरा चौथी बार खिताब पर कब्जा किया है। इसके साथ ही बीसीसीआई ने विजेता टीम को लेकर प्राइज मनी का भी ऐलान कर दिया है, जिसमें हेड कोच राहुल द्रविड को 50 लाख, सभी खिलाड़ियों को 20-20 लाख वहीं सपोर्ट स्टाफ को 20 लाख रुपये देने की घोषणा की गई है। भारत अंडर-19 में चार बार विश्व कप जीतने वाली इकलौती टीम बन गई है।

बता दें कि सलामी बल्लेबाज मंजोत कालरा की शतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड के बे ओवल मैदान पर अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर चौथी बार खिताब अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 217 रनों के लक्ष्य को भारत ने मंजोत कालरा के 101 रनों की बदौलत 38.5 ओवरों में आठ विकेट रहते ही हासिल कर लिया। कालरा के अलावा भारत के लिए शुभमन गिल ने 31 और विकेटकीपर हार्विक देसाई ने 47 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.2 ओवरों में 216 रनों पर सिमट गई। आस्ट्रेलिया के लिए जोनाथन मेर्लो ने 76 और परम उप्पल ने 34 रनों का योगदान दिया। भारतीय गेंजबाज शिवा सिंह, नागरकोटी, पोरेल और रॉय को 2-2 विकेट मिले।

SI News Today

Leave a Reply