Friday, March 29, 2024
featuredदुनिया

बालकनी से गिरा 86 साल का बुजुर्ग होर्डिंग में अटका, जानिए मामला…

SI News Today

जाको राखे साइयां मार सके न कोय! पूर्वी चीन के अन्हुई प्रांत में यह कहावत एक बार फिर से चरितार्थ हुआ है। एक 86 वर्षीय बुजुर्ग अपने छत की बालकनी से गिर गए थे। इसे किस्मत ही कहिए कि वह एडवरटाइजिंग होर्डिंग में जाकर फंस गए। अग्निशमन विभाग के दस्ते के जवानों ने बड़ी मुश्किल से उनकी जान बचाई। चीनी मीडिया के अनुसार, यह घटना तैहु काउंटी के अनकिंग शहर की है। बुजुर्ग सेकेंड फ्लोर से गिरे गए थे। बचाव दल ने उन्हें पहले खींचकर बचाने का प्रयास किया गया था। यह कोशिश नाकाम रहने के बाद होर्डिंग में लगे स्टील बार को काट कर सीढ़ी की मदद से उन्हें सुरक्षित निकाला जा सका था। यह पूरा वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग अग्निशमन विभाग की तारीफ कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही चीन से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें एक व्यक्ति ने जान की बाजी लगाकर थर्ड फ्लोर से लटक रहे एक बच्चे की जान बचाई थी।

बता दें कि पिछले महीने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की चेन्नई एयरपोर्ट पर एक 30 फीट ऊंचे पुल से गिरने के कारण मौत हो गई थी। उनकी पहचान विजयवाड़ा (आंध्र पदेश) निवासी चैतन्य वुयुरु के तौर पर हुई थी। सीसीटीवी फुटेज में चैतन्य फोन पर बात करते हुए ब्रिज पर बैठने की जुगत में दिख रहे थे। यह डोमेस्टिक को इंटरनेशनल टर्मिनल से जोड़ने वाला हिस्सा था। इसी प्रयास में वह अचानक से गिर पड़े थे। कई फ्रैक्चर होने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। चैतन्य बेंगलुरु में एसेंचर कंपनी में नौकरी करते थे। पुलिस ने बताया कि वह अपने एक दोस्त से मिलने के लिए चेन्नई आए हुए थे। उन्हें डोमेस्टिक टर्मिनल से फ्लाइट लेनी थी। हादसे में उनका फोन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके कारण ई-टिकट का ब्योरा हासिल नहीं किया जा सका। इससे पहले चेन्नई में ही एक व्यक्ति दूसरे फ्लोर से एक चार वर्षीय बच्ची पर गिर गया था। इस हादसे में बच्ची की मौत हो गई थी, जबकि गिरने वाले व्यक्ति को एक फ्रैक्चर हुआ था।

SI News Today

Leave a Reply