Saturday, April 20, 2024
featured

पाकिस्तान का पूर्व कप्तान हुआ विराट कोहली का फैन, कहा ऐसा…

SI News Today

भारत ने न्यूलैंड्स मैदान पर खेले गए तीसरे मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 124 रनों से मात देकर छह वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 की बढ़त ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सामने 304 रनों की चुनौती रखी थी। मेजबान टीम 40 ओवरों में 179 रनों पर पवेलियन लौट कर लगातार तीसरी हार को मजबूर हो गई। भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 160 रनों की पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का 34वां शतक है और कप्तान के तौर पर 12वां।

तीसरे वनडे में कोहली ने अपनी पारी में 159 गेंदों का सामना किया और 12 चौके और दो छक्के लगाए। कोहली इस साउथ अफ्रीका दौरे में 604 रन बना चुके हैं। भारतीय कप्तान के प्रदर्शन ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद को भी अपना फैन बना दिया है। एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में मियांदाद ने कोहली को जीनियस बताया है। उन्होंने कहा- ‘कोहली तकनीकी रूप से इतने सक्षम हैं कि वह टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थितियों से निकालकर जीत दिलाते हैं।’

मियांदाद ने आगे कहा, ‘ये टैलेंट उन्हें महान बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार करता है। विराट का बल्लेबाजी स्टाइल उनके लिए रन बनाने में मददगार साबित होता है। वह जब भी बल्लेबाजी के लिए आते हैं तो रन बनाते हैं. अगर किसी बल्लेबाज की तकनीक खराब होती है, तो वह तब भी कभी-कभार स्कोरबोर्ड पर रन लगा देते हैं। हालांकि वह ऐसा हमेशा नहीं कर पाते।’

विराट कोहली के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने 66 वनडे मैचों की 112 पारियों में 8 बार नाबाद रहते हुए 53.4 की औसत से 5554 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 21 शतक और 6 अर्धशतक जड़े। बात अगर 205 वनडे मैचों की करें तो कोहली 34 बार नाबाद रहते हुए 9348 रन बना चुके हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 34 शतक और 45 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं अगर कोहली के टी20 प्रदर्शन पर नजर डालें, तो वह 55 मैचों में 1956 रन बना चुके हैं।

SI News Today

Leave a Reply