Friday, March 29, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

Redmi 5A, Y1 Lite को टक्कर देने आए ये सस्ते स्मार्टफोन! जानिए फीचर्स…

SI News Today

स्मार्टफोन बनाने वाली चीन कंपनी कोमिओ ने अपने दो सस्ते स्मार्टफोन Comio C2 Lite और Comio S1 Lite भारत में लॉन्च कर दिए हैं। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स के साथ रिलायंस जियो यूजर्स के लिए 2,200 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है। इस कैशबैक के तहत 50-50 रुपए के 44 वाउचर दिए जाएंगे। इन फोन्स का मुकाबला Xiaomi Redmi 5A “देश का स्मार्टफोन” और Redmi Y1 Lite से होगा। कीमत की बात करें तो Comio C2 Lite की कीमत 5,999 रुपए रखी गई है। वहीं Comio S1 Lite की कीमत 7,499 रुपए है। रेडमी Y1 लाइट की कीमत 6,999 रुपए है। वहीं रेडमी 5A की कीमत 4,999 रुपए है।

Comio C2 Lite फीचर्स: इसमें 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ड्ज का क्वाडकोर मीडियाटेक एमटीके6737 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 1.5GB की रैम दी गई है। इसमें 16GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ा सकते हैं। फोटोग्राफी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का एफ/2.2 अपर्चर वाला रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G Volte, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,900 एमएएच की बैटरी दी गई है। एक बार चार्ज होने पर इससे 27 घंटे तक के टॉक टाइम और 350 घंटे तक के स्टैंडबाय टाइम का दावा किया गया है। इसे मेटालिक ग्रे, रॉयल ब्लैक और सनराइज गोल्ड कलर में खरीदा जा सकेगा।

Comio S1 Lite फीचर्स: इसमें 5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। इसमें 1.3 गीगाहर्ड्ज का क्वाडकोर मीडियाटेक एमटीके6737 चिपसेट दिया गया है। इसमें 2GB की रैम दी गई है। इसमें 32GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो कॉमियो S1 लाइट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। यह कैमरा एफ/2.0 अपर्चर वाला है और डुअल-एलईडी फ्लैश से लैस है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

SI News Today

Leave a Reply