Friday, March 29, 2024
featured

इस मामले में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने विराट, जानिए…

SI News Today

साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार (17 फरवरी) को सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर खेले गए छठे वनडे मैच में विराट कोहली ने कप्तानी पारी खेली। कोहली ने इस मैच में 96 गेंदों का सामना करते हुए 129 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 19 चौके और 2 छक्के जड़े। कोहली ने इस सीरीज में 112, 46*, 160*, 75, 36 और 129* रन बनाए। सीरीज में वह तीन बार नाबाद रहे। इसी के साथ कोहली किसी द्विपक्षीय सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। कोहली से पहले इस फेहरिस्त में उनके ही हमवतन रोहित शर्मा टॉप में शुमार थे।

द्विपक्षीय सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी:

558 – विराट कोहली बनाम साउथ अफ्रीका 2018, (6)
491 – रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2013 (6 मैच)
478 – जॉर्ज बैली बनाम भारत, 2013 (6 मैच)
467 – हैमिल्टन मासाकाजा बनाम कीनिया, 2009 (5)

बता दें कि शार्दुल ठाकुर (52/4) और मैन ऑफ द मैच कप्तान विराट कोहली (नाबाद 129) की एक और बेहतरीन शतकीय पारी के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका को आठ विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने छह वनडे मैचों की सीरीज 5-1 से अपने नाम करने में सफलता हासिल की। भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने मेजबान टीम को बड़ा स्कोर करने से महरूम रखते हुए अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया। दक्षिण अफ्रीका भारत के सामने सिर्फ 205 रनों का लक्ष्य ही रख पाई जिसे मेहमान टीम ने 32.1 ओवरों में दो विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

द्विपक्षीय सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान:

558 – विराट कोहली बनाम साउथ अफ्रीका 2018, (6)
478 – जॉर्ज बैली बनाम भारत (2013)
367 – एबी डिविलियर्स बनाम पाकिस्तान (2013)
358 – एबी डिविलियर्स बनाम भारत (2015-16)
346 – केन विलियमसन बनाम पाकिस्तान (2014-15)

इसी के साथ भारत ने छह वनडे मैचों की सीरीज 5-1 से अपने नाम करने में सफलता हासिल की। भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने मेजबान टीम को बड़ा स्कोर करने से महरूम रखते हुए अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया। दक्षिण अफ्रीका भारत के सामने सिर्फ 205 रनों का लक्ष्य ही रख पाई जिसे मेहमान टीम ने 32.1 ओवरों में दो विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

SI News Today

Leave a Reply