Friday, March 29, 2024
featuredदेश

56वीं-59वीं कॉमन कंबाइंड मेन परीक्षा के परिणाम हुए घोषित, ऐसे करे चेक…

SI News Today

BPSC 56th to 59th Mains Result: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 56वीं से 59वीं कॉमन कंबाइंड मेन (लिखित) कम्पिटेटिव परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए है। सभी उम्मीदवार अपने रिजल्ट ऑनलाइन BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। आयोग ने शुक्रवार को यह नतीजे जारी किए। परीक्षा में 1933 उम्मीदवार सफल हुए हैं। बता दें 56वीं से 59वीं कॉमन कंबाइंड मेन (लिखित) कम्पिटेटिव एग्जाम 8 जुलाई 2016 से 30 जुलाई 2016 तक और 13 नवंबर 2016 को पटना अवस्थित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी। सफल हुए उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी की गई है। मेरिट लिस्ट में उम्मीदवार अपना रिजल्ट अपने रोल नंबर की जांच कर जान सकते हैं। सूची में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर हैं।

चलिए सबसे जानते हैं कैसे आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले लॉगइन करें BPSC की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर। होम पेज पर आपको ‘Results: 56th to 59th Common Combined Main (Written) Competitive Examination.’ लिंक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही मेरिट लिस्ट खुल जाएगी जो एक पीडीएफ फाइल फॉर्मैट में होगी।

मेरिट लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक करने के लिए ‘Ctrl+F’ टाइप करें। इसके बाद सर्च टैब में अपना रोल नंबर टाइप करें। वेबसाइट के अलावा अभ्यर्थी अपना रिजल्ट पटना में बेली रोड स्थित बीपीएससी कार्यालय के बाहर भी देख सकते हैं। नोटिस बोर्ड पर रिजल्ट चस्पा कर दिया गया है। चयनित उम्मीदवारों के लिए मौखिक परीक्षा/इंटरव्यू का शेड्यूल जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। उम्मीदवारों के लिए जरूरी है कि वे BPSC की आधिकारिक वेबसाइट नियमित रूप से चेक करते रहें। उम्मीदवारों को मौखिक परीक्षा/इंटरव्यू की सूचना व्यक्तिगत रूप से डाक के जरिए नहीं भेजी जाएगी।

इन पदों पर नियुक्ति- बिहार प्रशासनिक सेवा; बिहार पुलिस सेवा; पुलिस उपाधीक्षक; बिहार वित्त सेवा; जिला समादेष्टा; उत्पाद निरीक्षक; सहायक योजना पदाधिकारी/सहायक निदेशक; बिहार प्रोबेशन सेवा (प्रोबेशन अधिकारी); ग्रामीण विकास पदाधिकारी; नगर कार्यपालक पदाधिकारी; बिहार शिक्षा सेवा।

SI News Today

Leave a Reply