Wednesday, April 17, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

महिंद्रा की देसी ‘जीप’ अमेरिकी अंदाज में हुई लॉन्च, देखिये…

SI News Today

भारत की गाड़ियां बनाने वाली कंपनी महिंद्रा ने एक नई एसयूवी लॉन्च की है. रॉक्सर नाम की इस ऑफरोड ‘जीप’ को भारत नहीं अमेरिका के लिए बनाया गया है. रॉक्सर महिंद्रा की भारतीय ऑफरोडर ‘थार’ का ही अपग्रेडेड वर्जन है. लेकिन इसमें अमेरिकी जनता के हिसाब से बड़े बदलाव किए गए हैं.

क्या है खासियत
महिंद्र थार की कीमत जहां 7-8 लाख के बीच है, रॉक्सर करीब 10 लाख की है. रॉक्सर को टू सीटर बनाया गया है. इसके अलावा ये साइड-बाय-साइड कैटेगरी की गाड़ी है. इसका मतलब है कि इसमें आम पैसेंजर गाड़ियों के सेफ्टी स्टैंडर्ड नहीं होते हैं. इसीलिए इस तरह की गाड़ियां ऑफरोड ही चलाई जाती हैं. रॉक्सर की टॉप स्पीड भी 72 किलोमीटर तक ही है.

महिंद्रा भारत की आजादी के समय से अपनी जीप के लिए जानी जाती है. उसका ये अमेरिकी मॉडल अमेरिकन आईकॉनिक जीप से काफी मिलता जुलता है.

थार की तर्ज़ पर रॉक्सर में भी कोई दरवाज़ा नहीं है और इसमें छत भी नहीं दी गई है. इसमें कई सारी एसेसरीज़ भी दी गई हैं. रॉक्सर में हेवी ड्यूटी विंचेज़, लाइट बार, ऑफ रोड व्हील्स शामिल हैं. इस गाड़ी में मैन्युअल 4 व्हील गियर है. गाड़ी काफी ज्यादा कस्टमाइज़ की जा सकती है.

SI News Today

Leave a Reply