Friday, March 29, 2024
featuredलखनऊ

लॉ बोर्ड के प्रवक्ता नोमानी के खिलाफ राजद्रोह का मामला हुआ दर्ज, जानिए रिपोर्ट…

SI News Today

लखनऊ: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी के खिलाफ यूपी शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने राजद्रोह का केस दर्ज कराया है. यह एफआईआर नौ फरवरी को हैदराबाद में हुुुई एआईएमपीएलबी की बैठक में नोमानी द्वारा दिए गए भड़काऊ भाषण को लेकर लखनऊ के हजरतगंज थाने में दर्ज कराई गई है.

13 फरवरी को की थी शिकायत
वसीम रिजवी ने 13 फरवरी को लखनऊ के हजरतगंज थाने में शिकायत की थी कि मौलाना सज्‍जाद नोमानी ने हैदराबाद में नौ फरवरी से शुरू हुई एआईएमपीएलबी की मीटिंग में भारत के मुसलमानों को भड़काने वाला भाषण दिया था. रिजवी ने सुबूत के तौर पर टीवी चैनल की सीडी भी पुलिस को सौंपी थी.

20 दिन बाद दर्ज हुई एफआईआर
हजरतगंज थाने में नोमानी के खिलाफ आईपीसी की धारा 124ए, 153ए, 153बी और 298 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. रिजवी की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच की और 20 दिन बाद बुधवार को नोमानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. हालांकि नोमानी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.

SI News Today

Leave a Reply