Tuesday, April 16, 2024
featuredदेश

गायक प्यारेलाल वडाली का कार्डिएक अरेस्ट से हुआ निधन…

SI News Today

उस्ताद पूरणचंद वडाली के छोटे भाई उस्ताद प्यारेलाल वडाली का दिल का दौरा पड़ने की वजह से मौत हो गई है. बता दें, प्यारेलाल वडाली कुछ पिछले कुछ वक्त से बीमार थे और उन्हें गुरुवार को अमृतसर के फोर्टिस होटल में एडमिट कराया गया था. यहां शुक्रवार सुबह दिल का दौरा पड़ने की वजह से उस्ताद प्यारे लाल की मौत हो गई. गौरतलब है कि उस्ताद पूरणचंद और उस्ताद प्यारे लाल की जोड़ी वडाली ब्रदर्स के नाम से मशहूर है और दोनों कई पंजाबी सूफी गीत गा चुके हैं. दोनों की जोड़ी ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है.

बता दें, वडाली ब्रदर्स अमृतसर के पास की एक गांव से हैं और दोनों को पंजाबी सूफी गायक के तौर पर जाना जाता है. दोनों ने अपने करियर की शुरुआत जलंदर में हरबल्लाह टेम्पल में अलग-अलग तरह के गीत गाने से शुरू किया था. दोनों यहां काफियान, गजल और भजन गाया करते थे. बॉलीवुड में इनकी जोड़ी गाने ए रंगरेज मेरे (तनु वेड्स मनु) और इक तू ही तू (मौसम) जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. दोनों की यह जोड़ी कुछ पुराने कवि जैसे बुल्ले शाह, कबीर, अमिर खुसरो और सूरदास के जैसी थी.

SI News Today

Leave a Reply