Friday, March 29, 2024
featuredदुनिया

US-बांग्ला एयरलाइंस का विमान काठमांडू एयरपोर्ट पर क्रैश

SI News Today

यूएस बांग्लादेश एयरलाइंस का विमान काठमांडू एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया। इस हादसे में किसी की जान गई है या नहीं, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। काठमांडू पोस्ट की खबर के मुताबिक विमान त्रिभुवन इंटरनैशनल एयरपोर्ट के पूर्वी भाग में जाकर गिरा। एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा कि दुर्घटना में कई लोगों के घायल होने की आशंका है।

विमान में 67 यात्री और 4 क्रू मेंबर्स सवार थे। भारतीय समयानुसार यह हादसा दोपहर दो बजे हुआ। हादसे के बाद काठमांडू के इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।

यह हादसा उस वक्त हुआ जब विमान एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था। प्लैन क्रैश होने के बाद पूरा एयरपोर्ट धुंए से भर गया। वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना होतो ही बचाव दल मौके पर पहुंच चुका है। यह विमान यूएस-बांग्लादेश एयरलाइंस का प्राइवेट एयरलाइंस है।

नेपाल की लोकल मीडिया के मुताबिक कई यात्री मलबे में फंसे हुए हैं। एयरपोर्ट के चारों तरफ धुंआ दिख रहा है।

SI News Today

Leave a Reply