Wednesday, April 24, 2024
featuredराज्य

अधिक तापमान गिरने से अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारी बर्फबारी

SI News Today

अरुणाचल प्रदेश के तवांग में सोमवार से भारी बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के चलते सेला पास में पर्यटक और स्थानीय लोगों समेत करीब 680 लोग और 320 वाहन फंस गए. उन्हें निकालने के लिए सेना का दल कल शाम से बचाव अभियान चला रहा है. यह अभियान रात में भी जारी रहा.

तवांग में सोमवार को दोपहर तक दो फुट बर्फबारी हुई. इस दौरान अहीरगढ़ और सेला पाल के बीच बड़ी संख्या में वाहन फंस गए और तापमान. तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से कम था.

सेना के नजदीकी बेस बैसाखी से तीन दलों ने बचाव अभियान शुरू किया और आधी रात तक सभी लोगों और वाहनों को वहां से सुरक्षित निकाल लिया. एक दल का नेतृत्व हवलदार प्रसन राय ने किया. इस दल ने 188 वाहनों और 400 लोगों को सुरक्षित निकाला.

SI News Today

Leave a Reply