Thursday, April 11, 2024
featuredबिहार

अररिया में RJD प्रत्याशी सरफराज आलम को मिली बढ़त, सरफराज आलम 21297 वोटों से आगे

SI News Today

अररिया लोकसभा सीट पर नवें चरण की मतगणना के बाद बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह को 1,65,921 वोट मिले और आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम को 1,80,502 वोट मिले. इस हिसाब से आरजेडी के सरफराज आलम इस राउंड में 14581 वोटों से आगे रहे.

10वें चरण की मतगणना के बाद बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह को 1,81,838 वोट मिले और आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम को 2,03,135 वोट मिले. इस हिसाब से आरजेडी के सरफराज आलम इस राउंड तक 21297 वोटों से आगे रहे.

आठवें चरण की मतगणना के बाद बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह को 1,52,990 वोट मिले और आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम को 1,56,496 वोट मिले. इस हिसाब से आठवें राउंड तक आरजेडी के सरफराज आलम 3506 वोटों से आगे रहे.

सातवें चरण की मतगणना के बाद बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह को 1,37,593 वोट मिले हैं और आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम को 1,33,754 वोट मिले हैं. इस हिसाब से बीजेपी यहां 3839 वोटों से आगे है.

पांचवें चरण की मतगणना के बाद बीजेपी को 100381 वोट मिले, जबकि आरजेडी को 93776 वोट प्राप्त हुए . जिस हिसाब से पांचवें राउंड के बीजेपी उम्मीदवार 6605 वोटों से आगे चल रहे थे.

चौथे चरण की मतगणना के बाद बीजेपी को 80,732 वोट मिले, जबकि आरजेडी को 73489 वोट प्राप्त हुए. इस हिसाब से चौथे चरण के बाद बीजेपी उम्मीदवार 7243 वोटों से आगे रहे.

भाभुआ विधानसभा सीट से बीजेपी के दिवंगत विधायक आनंद भूषण पांडेय की पत्नी और बीजेपी उम्मीदवार रिंकी रानी आगे हैं. 14वें राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी 8613 वोटों से आगे चल रही है. बीजेपी उम्मीदवार को कुल 40,207 वोट मिले है, जबकि कांग्रेस को 31,594 वोट मिले हैं. जबकि 12वें दौर की मतगणना तक बीजेपी उम्मीदवार 6651 वोटों से आगे चल रही थी. रिंकी रानी को कुल 33,628 और कांग्रेस को 26,977 वोट मिले. जबकि नवें राउंड के बाद बीजेपी को 24716 वोट मिले और कांग्रेस को 19565 मत मिले.

जहानाबाद विधानसभा सीट पर अबतक के नतीजों में आरजेडी उम्मीदवार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव आगे चल रहे हैं. वो जेडीयू के अभिराम शर्मा से 20511 वोटों से आगे चल रहे हैं. जबकि आठवें राउंड की मतगणना के बाद सुदय यादव 8964 वोटों से आगे चल रहे थे.

SI News Today

Leave a Reply