Thursday, March 28, 2024
featuredदेश

चुनाव आयोग से कांग्रेस ने की दोबारा बैलेट युग में लौटने की मांग…

SI News Today

कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से आगामी चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन( ईवीएम) की बजाय बैलेट पेपर के जरिए मतदान कराए जाने की पुरानी व्यवस्था को लागू करने का आग्रह किया। पार्टी ने अपने 84 वें महाधिवेशन के दौरान कहा कि यह आवश्यक है, क्योंकि जनमत के विपरीत परिणामों में हेराफेरी करने के लिए ईवीएम के दुरूपयोग की आशंका है।

कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दल चुनावों के दौरान ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाते रहे हैं और मतदान के लिए मतपत्र की पुरानी व्यवस्था को फिर से लागू करने की मांग करते रहे हैं।पार्टी ने चुनाव प्रक्रिया की विश्वसनीयता को कायम रखने के लिए अन्य बड़े लोकतांत्रिक देशों का हवाला देते हुए मतपत्र व्यवस्था को फिर से लागू करने का आह्वान किया। महाधिवेशन के दौरान इससे संबंधित एक प्रस्ताव पेश किया गया।

SI News Today

Leave a Reply