Friday, March 29, 2024
featuredजम्मू कश्मीर

गोलाबारी पर उमर अब्‍दुल्‍ला बोले- सीजफायर महज कागजों तक सीमित…

SI News Today

जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ जिले के बालाकोट सेक्‍टर में रविवार (18 मार्च) को पाकिस्‍तान की ओर से की गई भीषण गोलाबारी पर पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला ने तीखी टिप्‍पणी की है. उन्‍होंने कहा कि सीमा क्षेत्र और एलओसी के पास के क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को भारत और पाकिस्‍तान ने सीजफायर के रूप में बेहतर तोहफा दिया था. लेकिन बाद में यह सिर्फ और सिर्फ कागजों तक ही सीमित है. उन्‍होंने कहा कि वह आशा करते हैं कि दोनों देशों की सरकारें इस पर बातचीत करेंगी और सीजफायर पर अमल करेंगी. उनका कहना है कि सीजफायर के उल्‍लंघन से बेगुनाह लोग मारे जा रहे हैं. बता दें कि पाकिस्‍तान की ओर से रविवार सुबह बालाकोट सेक्‍टर में की गई गोलाबारी में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में तीन बच्‍चे भी शामिल हैं.

आज सुबह पाकिस्‍तान ने की गोलाबारी
पाकिस्‍तान ने रविवार (18 मार्च) की सुबह पुंछ जिले के बालाकोट सेक्‍टर में लगातार गोलाबारी की. जम्‍मू-कश्‍मीर के डीजीपी एसपी वैद्य के अनुसार पाक की गोलीबारी में पांच स्‍थानीय लोगों की मौत हुई है. मरने वाले सभी लोग ए‍क ही परिवार के थे. इसके साथ ही दो लोग गंभीर घायल हुए हैं. इन सभी को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. देवता गांव में की गई इस गोलाबारी में स्‍थानीय नागरिक रमजान मोहम्‍मद का घर तबाह हुआ है. इसमें रमजान, उनकी पत्‍नी और 3 बच्‍चों की मौत हुई है. पाकिस्‍तान की इस गोलाबारी से इलाके के लोग दहशत में हैं.

SI News Today

Leave a Reply