Thursday, March 28, 2024
featuredदेश

झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक को दो साल की सजा…

SI News Today

झारखंड में प्रमुख विपक्षी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) को तगड़ा झटका लग सकता है. उसके विधायक अमित महतो को कोर्ट ने 12 साल पुराने मामले में शुक्रवार को दो साल की सजा सुनाई है. ऐसे में उनकी विधायकी जानी लगभग तय है. हालांकि सजा से पहले वह राज्यसभा के लिए हुए चुनाव में अपना वोट डाल चुके थे.

जानकारी के मुताबिक साल 2005 में उन्होंने सोनाहातू के तत्कालीन बीडीओ आलोक कुमार संग मारपीट की थी. शुक्रवार को कोर्ट ने सजा सुनाई. थोड़ी ही देर बाद विधायक को कोर्ट से जमानत भी मिल गई. वह सिल्ली विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. चुनाव में उन्होंने पूर्व उप मुख्यमंत्री और आजसू प्रमुख सुदेश महतो को हराया था.

अमित महतो पर भीड़ के साथ हथियार से लैस होकर सीओ पर जानलेवा हमला करने अौर सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगा था. सोनाहातू थाना में तत्कालीन सीओ आलोक कुमार ने 28 जून, 2006 को मामला दर्ज कराया था.

झारखंड के 81 विधानसभा सदस्यों में इस वक्त जेएमएम के कुल 18 विधायक हैं. अगर अमित महतो की विधायकी रद्द होती है तो उसके मात्र 17 विधायक ही रह जाएंगे.

इसके साथ ही इसी पार्टी के गुमला से विधायक योगेंद्र प्रसाद को भी कोर्ट कोयला चोरी में सजा सुना चुकी है. हालांकि अभी इनकी विधायकी पर रद्द होने संबंधी मामला अटका हुआ है. यही वजह है कि शुक्रवार को हुए राज्यसभा चुनाव में योगेंद्र प्रसाद मतदान भी नहीं कर पाए.

SI News Today

Leave a Reply