Thursday, March 28, 2024
featuredबिहार

कोर्ट के फैसले के बाद तेजस्वी ने कहा, लालू जी की जान को है खतरा

SI News Today

चारा घोटाले के चौथे मामले में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा सात-सात साल की सजा सुनाए जाने के बाद उनके बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि वह इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील करेंगे। तेजस्वी ने कहा कि उनके पिता की जान को खतरा है और आरजेडी प्रमुख के खिलाफ बीजेपी साजिश रच रही है।

पटना में मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा, ‘हम इस फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देंगे और चारों फैसलों को पढ़ने के बाद इस पर कानूनी कार्रवाई की रणनीति तैयार की जाएगी। मुझे आशंका है कि अब लालू जी की जान को खतरा है और बीजेपी इसकी साजिश रच रही है।

पटना में मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा, ‘हम इस फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देंगे और चारों फैसलों को पढ़ने के बाद इस पर कानूनी कार्रवाई की रणनीति तैयार की जाएगी। मुझे आशंका है कि अब लालू जी की जान को खतरा है और बीजेपी इसकी साजिश रच रही है।

वहीं लालू पर सीबीआई अदालत के फैसले के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ‘कानून अपना काम करता है और मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।’ मीडिया से बात करते हुए गिरिराज ने कहा ‘यह किसी पार्टी का फैसला नहीं है, जैसी करनी वैसी भरनी।’

तेजस्वी के आरोपों पर जवाब देते हुए बिहार के डेप्युटी सीएम सुशील मोदी ने कहा, ‘अगर किसी व्यक्ति को पुलिस कस्टडी में होते हुए भी अपनी जान का खतरा महसूस होता है तो उसे कोर्ट में अपील करनी चाहिए। उन्हें किस बात का खतरा है? जब उनसे किसी को मिलने भी नहीं दिया जा रहा है तो फिर खतरा कैसा?’

आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले से जुड़े चौथे मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने 7-7 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही लालू पर 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। हालांकि सजा पर सस्पेंस बना हुआ है कि यह सजा एक साथ काटनी होगी या अलग-अलग। वकीलों का कहना है कि फैसले की कॉपी मिलने के बाद ही यह साफ हो सकेगा। इससे पूर्व दुमका कोषागार से 3.13 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़े मामले में लालू को विशेष अदालत ने सोमवार को दोषी करार दिया था।

SI News Today

Leave a Reply