Saturday, April 20, 2024
featuredदेश

बीजेपी के @malviyamit को पाक साफ़ बताकर @srivatsayb को फंसाने की साज़िश

SI News Today

चुनाव आयोग का कर्नाटक विधानसभा #karnatakaassemblyelections के चुनाव की तारीखों का ऐलान किए जाने से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने घोषणा कर सनसनी फैला दी थी . बाद में इस ट्वीट को अमित मालवीय ने डिलीट कर दिया था . मगर अब बीजेपी अपने फांसी का फंदा कांग्रेस के IT सेल के मुखिया श्रीवत्स के गले में डालने की तयारी कर चुकी है .

एक जाली ट्विटर इमेज के जरिये लोगो में भ्रम फैलाया जा रहा है कि जिस ट्वीट का जिक्र अमित मालवीय के लिए किया जा रहा है वो कांग्रेस के श्रीवत्स के ट्वीट कि कॉपी है. यदि आप @srivatsayb के official ट्विटर हैंडल में उस ट्वीट के देखेंगे तो दोनों के समय में काफी अंतर है . जबकि बीजेपी कि तरफ से दोनों के ट्वीट का समय २७/०३/२०१८ ११:०८ AM दिखाया गया है तथा समाज के कई बुद्धिजीवियों द्वारा ऐसे post के फैलाया जा रहा है .

अब प्रश्न ये नहीं कि ट्वीट किसने किया है . प्रश्न ये है कि क्या चुनाव आयोग  #ElectionCommission कि छवि साफ़ सुथरी है कि इतनी महत्वपूर्ण सूचना PC से पहले लीक हो जाय .

 

SI News Today

Leave a Reply