Sunday, March 24, 2024
featuredदेश

संसद के बाहर मोदी सरकार पर दवाब बनाने के लिए विपक्ष ने किया जमकर प्रदर्शन

SI News Today

संसद कार्यवाही के दौरान सदन से बाहर मोदी सरकार पर दवाब बनाने के लिए विपक्ष ने जमकर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन विपक्ष ने बैंक स्कैम, किसानों की समस्या, एससी-एसटी ऐक्ट, अविश्वास प्रस्ताव आदि मुद्दों को लेकर किया, जिसमें हिस्सा लेने सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी पहुंचे।

संसद भवन के बाहर विपक्षीय दल एक जुट होकर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। सपा, बसपा, लेफ्ट और कांग्रेस से ज्‍यादातर सांसद अपने हाथों में तख्‍तियां लिए हुए हैं और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी ने अपने राज्‍यसभा सांसदों को तीन लाइन का व्‍हिप जारी किया है और सदन में उपस्‍थित रहने को कहा है।

गौरतलब है कि बजट सत्र का दूसरा चरण हंगामों भरा रहा है और इसके लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं कि सदन में गतिरोध और कामकाज ठप होने का ठीकरा एक दूसरे पर फोड़ रहे हैं। बता दें कि बीजेपी समेत एनडीए के सभी सांसद उन 23 दिनों का वेतन नहीं लेंगे, जिस दौरान संसद की कार्यवाही हंगामे के भेंट चढ़ी।

SI News Today

Leave a Reply