Friday, March 29, 2024
featured

शोएब अख्तर ने फिर किया कश्‍मीर पर ट्वीट! यूजर्स सुना रहे खरी-खोटी…

SI News Today

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने कश्मीर को लेकर एक ट्वीट और किया है जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के ट्विटर यूजर्स उन्हें और एक-दूसरे को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। शोएब अख्तर ने लिखा, “कश्मीरी लोगों की इच्छा के लिए कश्मीर मुद्दे को सुलझाना चाहिए और दोनों मुल्कों की सरकार को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के पैरामीटर्स को ध्यान में रखते हुए कार्य करने की आवश्यकता है। इंसान की जिंदगी महत्वपूर्ण है, फिर वो चाहे मुस्लिम हो या नहीं। कृपया करके एक दूसरे से प्यार करना सीखो न की नफरत करना।” शोएब अख्तर के इस ट्वीट पर कई लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

एक ने लिखा, “ऐसा ही बलूचिस्तान के लिए भी करो जहां पर पाकिस्तान आर्मी लश्कर-ए-तयैबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के साथ मिलकर रोजाना बलूचिस्तान के मासूम बच्चों और महिलाओं के साथ रेप और उनकी हत्या करते हैं।” एक ने इस ट्वीटर यूजर को जवाब देते हुए लिखा, “माफ कीजिए, बलूचिस्तान पाकिस्तानी का हिस्सा है और बलूचिस्तान के लोग एक अलग बलूचिस्तान बनाना नहीं चाहते लेकिन कश्मीर के लोग चाहते हैं कि भारत कश्मीर छोड़ दे।”

एक ने लिखा, “इसमें कोई संदेह नहीं है कि हर कोई शांति चाहता है लेकिन कुछ घटिया मानसिकता वाले लोग नहीं चाहते कि इस सुंदर जगह में शांति बनी रहे।” एक ने लिखा, “शोएब भाई दूध मांगोगे तो खीर देंगे पर कश्मीर हमारी रुह है औह रुह को जिस्म से अलग कैसे कर सकते हैं, किसी की शराफत का इतना फायदा ना उठाएं कि वो दरिंदगी पर उतर आए।” एक ने लिखा, “आप लोगों के पास कश्मीर समस्या के अलावा दूसरा काम नहीं है क्या, अगर कोई काम नहीं है तो आने वाले शुक्रवार को एक दो बस धमाके करवा दो पाकिस्तान में आपको काम मिल जाएगा और आपकी मीडिया को भी।” एक ने लिखा, “अच्छा अब समझ आया कि आप भी राजनीति में शामिल होना चाहते हैं लेकिन सुनो कोई भी पार्टी आपको टिकट नहीं देगी।” इस तरह कई यूजर्स ने शोएब के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी।

SI News Today

Leave a Reply