Monday, March 25, 2024
featuredराज्य

पहचान पत्र न दिखाने पर चलती ट्रेन से TTE को बाहर फेंका

SI News Today

ट्रेन में होने वाले अपराध पर सरकार लगाम लगाने में लगातार विफल नजर आ रही है। ताजा मामला यशवंतपुर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस का है। जहां एक यात्रा टिकट जांचकर्ता (टीटीई) पर छह यात्रियों ने कथित तौर पर हमला किया और उसे चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया।

पुलिस के अनुसार वैध पहचान पत्र नहीं होने को लेकर टीटीई ने हमलावरों में शामिल दो लोगों से कथित तौर पर जुर्माना मांगा था। इस दौरान टीटीई की उन युवकों से नोक झोक हो गई। उन्होंने बताया कि हालांकि, टीटीई को मामूली चोट लगी क्योंकि ट्रेन गुरुवार को वेल्लोर में पास के कटपडी में धीमी गति से चल रही थी।

टीटीई ने कटपडी रेल पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई, जिसने पड़ोसी आंध्र प्रदेश में अपने समकक्षों को अलर्ट किया। पुलिस ने बताया कि छह हमलावरों में एक को आंध्र प्रदेश के चित्तूर से गिरफ्तार कर लिया गया है।वह ओडिशा का रहने वाला है।वहीं, पांच अन्य हमलावर भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने बताया कि इन लोगों की तलाश जारी है।

SI News Today

Leave a Reply