Thursday, April 18, 2024
featuredदेश

जन आक्रोश रैली में बोले राहुल गांधी- ‘सुप्रीम कोर्ट के जज जनता से इंसाफ की मांग करते हैं’

SI News Today

कर्नाटक विधानसभा चुनावों के बाद लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुटे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रविवार (29 अप्रैल) को दिल्ली के रामलीला मैदान में जन आक्रोश रैली को संबोधित कर रहे हैं. जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ‘देश का किसान आज खुश नहीं है.’ पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा कि ‘वो जहां भी जाते हैं झूठ बोलते हैं.’

देश के साथ हुआ धोखा
राहुल से पहले जनआक्रोश रैली को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा, ‘देश में परेशानी का माहौल है. छोटे कारोबारी, किसान, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक सभी परेशान हैं. दो करोड़ नौकरियों का वादा किया गया लेकिन आज युवा परेशान है. सभी के साथ धोखा हुआ है.’ उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों ने अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया और महंगाई बढ़ गई है.

तापमान बढ़ने के साथ बढ़ता गया कांग्रेसजनों का जोश
दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की ‘जन आक्रोश’ रैली में शामिल हजारों कार्यकर्ताओं का जोश भीषण गर्मी के बावजूद कम नहीं हुआ. वे ‘राहुल गांधी जिन्दाबाद’ और ‘मोदी सरकार हाय हाय’ के नारे लगाते रहे. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ‘जनविरोधी नीतियों’ के खिलाफ आयोजित इस रैली में देश भर के हजारों कार्यकर्ता पहुंचे. पार्टी के पदाधिकारी ने बताया, ‘इस रैली में देश भर से एक लाख से अधिक लोग पहुंचे हैं. यह इस बात का प्रमाण है कि राहुल गांधी के नेतृत्व से लोगों को उम्मीदें हैं.’

कार्यकर्ताओं ने लगाए राहुल जिंदाबाद के नारे
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ‘राहुल गांधी जिन्दाबाद’, ‘सोनिया गांधी जिन्दाबाद’ और ‘मोदी सरकार हाय हाय’ के नारे लगाए. कांग्रेस नेता रागिनी नायक ने कहा, ‘आजाद भारत में पहली बार ऐसा हुआ है कि देश की सभी संस्थाओं पर हमला किया गया है. बढ़ती महंगाई, किसानों की दुर्दशा, दलितों और महिलाओं पर अत्याचार और बेरोजगारी के खिलाफ जनता में आक्रोश है. इसी आक्रोश का प्रदर्शन के लिये लोग आज पहुंचे हैं.’

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कल इस रैली में लोगों से शामिल होने की अपील करते हुए कहा था, ‘मोदी सरकार के चार साल… युवाओं को रोज़गार नहीं, महिलाओं को सुरक्षा नहीं, किसानों को सही दाम नहीं, दलितों-अल्पसंख्यकों को अधिकार नहीं… इस निराशा से फैले भारी आक्रोश को प्रकट करने के लिए कल सुबह साढ़े नौ बजे रामलीला मैदान में “जन-आक्रोश रैली” में शामिल हों.’

SI News Today

Leave a Reply