Thursday, April 25, 2024
featuredदेश

JEE MAIN 2018 में सूरज को ऑल इंडिया रैंक 1!

SI News Today

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सोमवार (30 अप्रैल को) शाम जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन 2018 (JEE MAIN 2018) के नतीजों घोषित कर दिए. इसमें विजयवाड़ा के भोगी सूरज कृष्‍णा ने टॉप किया है. उन्‍हें जेईई मेन के पेपर 1 में ऑल इंडिया रैंक 1 मिली है. सूरज सामान्‍य श्रेणी के स्‍टूडेंट हैं. वहीं दूसरी रैंक केवीआर हेमंत कुमार को मिली है, जो आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं जबकि तीसरी रैंक पर पार्थ लथुरिया हैं. वहीं हरियाणा के प्रणव गोयल को ऑल इंडिया रैंक 4, गट्टू मैत्रेय को पांचवीं, राजस्‍थान के पवन गोयल को छठवीं, भास्‍कर अरुण गुप्‍ता (राजस्‍थान) को सातवीं, बकरापू भरत (आंध्र प्रदेश) को आठवीं, सिमरनप्रीत सिंह सलूजा (दिल्‍ली) को नौवीं और तेलंगाना के गोसुला विनायक को ऑल इंडिया रैंक 10 मिली है. यह परीक्षा (ऑफलाइन) आठ अप्रैल को हुई थी. इसमें 10,43,739 स्‍टूडेंट बैठे थे. इनमें 646814 लड़के और 266745 लड़कियां थीं. अब रैंक के आधार पर स्‍टूडेंट को एनआइ्टी, आईआईटी और अन्‍य केंद्रीय मदद से चल रहे तकनीकी संस्‍थानों में दाखिला मिलेगा.

जेईई मेन्‍स के बाद जेईई एडवांस्‍ड की बारी
रैंक आने के बाद अब 2,24,000 अभ्यर्थी जेईई एडवांस्‍ड की परीक्षा देंगे. मेन्स के स्कोर के आधार पर ही उन्‍हें एनआईटी, ट्रिपलआईटी व सीएफटीआई व अन्‍य इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला मिलेगा.

क्‍या है जेईई एडवांस 2018
कानपुर आईआईटी 20 मई को जेईई एडवांस्‍ड 2018 की परीक्षा कराएगा. इसके पंजीकरण की प्रक्रिया दो मई से शुरू होगी. आईआईटी के मुताबिक आईआईटी जेईई एडवांस्‍ड परीक्षा में पेपर 1 और पेपर 2 दोनों शमिल हैं, दोनों पेपर देना अनिवार्य है. इस बार जेईई एडवांस में दो बदलाव भी किए गए हैं, पहला यह कि परीक्षा केवल कंप्यूटर आधारित होगी. दूसरा परिवर्तन यह कि अब जेईई मेन पेपर 1 के शीर्ष 2,22,000 के बजाय 2,24,000 शीर्ष उम्मीदवार जेईई एडवांस में शामिल होंगे.

दो पालियों में होगी परीक्षा
पेपर 1 सुबह 9 से दोपहर 12 बजे जबकि पेपर 2 दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. इसमें वे ही छात्र बैठ पाएंगे जिन्‍होंने जेईई मेन्स में शीर्ष 2,24,000 में स्थान प्राप्त किया हो. जेईई एडवांस्‍ड 2018 के लिए पंजीकरण 02 मई 2018 (बुधवार) से शुरू होकर 7 मई तक चलेगा. पंजीकरण शुल्क 08 मई तक जमा होंगे. प्रवेश पत्र 14 मई को मिलेगा. पेपर 1 व पेपर 2 की परीक्षा 20 मई को होगी. उत्तर पुस्तिका का प्रकाशन 29 मई को होगा जबकि परिणाम 10 जून को आएगा.

गूगल पर ऐसे चेक करें रिजल्‍ट
गूगल पर jee main result कीवर्ड टाइप करें और नया विंडो खुलेगा, जिसमें अपना रोल नंबर और जन्‍म तिथि डालकर नतीजे देखे जा सकते हैं. कुछ सेकंड में जेईई मेन्‍स के पेपर 1 का रिजल्‍ट सामने आ जाएगा.

SI News Today

Leave a Reply