Friday, March 29, 2024
featuredमहाराष्ट्र

देवेंद्र फडणवीस: कम बारिश के बाद भी पिछले साल अधिकतम खरीफ फसल हुई…

SI News Today

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि राज्य में 2017-18 के खरीफ सीजन में 30 फीसद कम वर्षा के बावजूद सरकार की प्रभावी जल संरक्षण योजनाओं की वजह से सर्वाधिक कृषि उपज हुई थी.

फडणवीस ने कहा कि पिछले साल कृषि उत्पादन ‘ऐतिहासिक रूप से सकारात्मक’ और 2012-13 की रिकॉर्ड उपज जैसा रहा, जबकि उस साल राज्य में औसत की 110 फीसद वर्षा हुई थी.

उन्होंने कहा, ‘पिछले साल, 30 फीसद कम वर्षा हुई थी लेकिन 2012-13 जैसा सर्वाधिक उत्पादन रहा. यह जलयुक्त शिवार अभियान जैसी प्रभावी जल संरक्षण योजनाओं की वजह से हो पाया क्योंकि इन योजनाओं से मृदा नमी में सुधार आया और सिंचाई भी हो पाया.’ राज्य सरकार ने प्रदेश को 2019 तक सूखा मुक्त बनाने के लिए जल संरक्षण योजनाएं शुरू की हैं.

उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने इस साल संतोषजनक मानसून का अनुमान लगाया है और उसके हिसाब से 92-110 फीसद वर्षा होगी. वह इस साल के खरीफ सीजन की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे.

SI News Today

Leave a Reply