Thursday, March 28, 2024
featuredफैज़ाबाद

फैजाबाद ट्रैकमैन और Gateman के ऊपर शोषण के खिलाफ सहायक मण्डल अभियंता फैजाबाद को ज्ञापन

SI News Today

फैजाबाद।

ट्रैकमैन और Gateman के ऊपर शोषण के खिलाफ ट्रैकमेंटनर के मण्डल अध्यक्ष श्री दीपक शुक्ला के सहायक मण्डल अभियंता फैजाबाद को ज्ञापन दे कर कारवाही की मांग की है।

आज दिनाँक 08/05/2018 को रेलवे कर्मचारी ट्रैक मेंटेनर एसोसिएशन (RKTA) रेलवे परिसर फैज़ाबाद में संपन्न हुयी ट्रैक मेंटेनरों के ज्वलंत समस्याओं और लगातार हो रहे शोषण के खिलाफ रेलवे कर्मचारी ट्रैक मेंटेनर एसोसिएशन (RKTA) के मंडल अध्यक्ष श्री दीपक शुक्ला ने आवाज़ उठाते हुए सहायक मण्डल अभियंता फैजाबाद को ज्ञापन दिया।
बड़ी संख्या में रेलवे ट्रैक मैन्टेनरों और gateman ने पहुँच कर अपनी समस्या मीटिंग में रखी। मीटिंग को सम्बोधित करते हुए श्री दीपक शुक्ला ने कर्मचारियों से 8 घंटे से ज्यादा काम लिए जाने पर और Dress-Allownce न दिए जाने पर काफी रोष व्यक्त किया। मंडल कोषाध्यक्ष श्री श्याम प्रजापति ने यूनियनों द्वारा अवैध तरीके से चंदा जमा करवाने एवं 4,440.00 रूपए वेतन वाले कर्मचारियों का वेतन 15,000.00 न किये जाने का मुद्दा उठाया।

इस ज्ञापन में बिंदुवार कई समस्याओं का व्योरा दिया गया –
१. सभी गेटों पर पानी की समुचित व्यवस्था हो।
२. सभी गेटों की मरमत कराई जाय।
३. सभी gateman , गैंगमैनों और कीमैनों को पानी पीने का थर्मस दिया जाय।
४. नाईट ड्यूटी allownce एस एस सी रुदौली के अनुसार ही सीट से ही दिया जाय।
५. समस्त गैंगमैनों को नए और आधुनिक औजार दिए जाय।
६ . गेटों पर मिटटी का तेल , ट्राई लैंप और सेल की व्यवस्था की जाय।
७. ठेकेदारों के कार्यों का व्योरा एस एस सी ऑफिस पर ही चस्पा कर दिया जाय।
८. कई वर्षों से 1800 GP पर कार्यरत कर्मचारियों के ग्रेड पे में भी वृद्धि की जाय।
९. सभी कर्मचारियों को ड्रेस allownce भी दिया जाय।
१०. सभी कर्मचारियों के पास और P.T.O 2 दिन के भीतर बना दिए जाय।

@mdkamaal888

SI News Today

Leave a Reply