Saturday, April 13, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

इस कंपनी ने 14 हजार से भी कम में लॉन्च किया विंडोज 10 लैपटॉप!

SI News Today

आईबॉल कॉम्पबुक प्रीमियो वी2.0 (iBall CompBook Premio v2.0) को पेश करने के बाद आईबॉल ने इंडिया में मेरिट जी9 (Merit G9) कॉम्पबुक को लॉन्च किया है. इस लैपटॉप में इंटेल सेलरोन N3350 प्रोसेसर है और यह विंडोन 10 पर रन करता है. कंपनी का दावा है कि इस लैपटॉप का बैटरी बैकअप 6 घंटे का है.

यह भारत में 13,999 रुपये में उपलब्ध होगा. कंपनी ने बताया कि मेरिट जी9 कॉम्पबुक एक लाइटवेट लैपटॉप है, इसका वजन महज 1.1 किलोग्राम है. कंपनी ने इसे कोबाल्ट ब्लू रंग में उपलब्ध कराया है.

विंडोज 10 पर चलने वाले इस लैपटॉप की 1366×768 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली 11.6 इंच की एचडी डिस्पले है. लैपटॉप में मल्टी-टच फंक्शनालिटी दी गई है. आईबॉल की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि Merit G9 में 2.4 गीगा हर्टज का इंटेल सेलरोन N335 प्रोसेसर है. इसमें 2GB की DDR3 रैम है. लैपटॉप की इंटरनल मेमोरी की बात करें तो इसमें 32 GB की इंटरनल स्टोरेज है. आप माइक्रो एसडी कार्ड के माध्यम से 128 GB तक बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा अगर आप ज्यादा स्टोरेज चाहते हैं तो 1 टीबी की एक्सटर्नल एचडीडी/ एसएसडी सपोर्ट मौजूद है.

iBall CompBook Merit G9 में 0.3 मेगापिक्सल का वेब कैमरा दिया गया है. इसमें ड्युल स्पीकर और 3.5 एमएम का ऑडियो जैक है. लैपटॉप में 5000 mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी है. कंपनी का दावा है कि यह नॉर्मल वर्किंग कंडीशन में 6 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है. इसके अलावा लैपटॉप का वीडियो प्लेबैक (ऑफलाइन) में 7 घंटे का बैकअप है. वहीं ऑडियो प्लेबैक (ऑफलाइन) में इसका बैकअप 20 घंटे का है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 4.0, इंटल ड्युल बैंड वायरलेस-एसी 3165, एचडीएमआई ver 1.4a पोर्ट, यूएसबी 2.0 और यूएसबी 3.0 पोर्ट हैं.

लॉन्चिंग के मौके पर कंपनी की तरफ से बताया गया कि iBallCompBook Merit G9 अच्छा प्रोडक्ट है. यह लोगों की रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करेगा. ऑल-इन-वन लैपटॉप में प्रीमियम लुक के साथ ही फंक्शन को बैलेंस करने की कोशिश की है. आपको बता दें कि फरवरी में लॉन्च किए गए आईबॉल कॉम्पबुक प्रीमियो वी2.0 की कीमत 21,999 रुपये है. इस लैपटॉप में अपोलो लेक एन4200 पेंटियम क्वाड-कोर प्रोसेसर और 4 GB की रैम है.

SI News Today

Leave a Reply