Tuesday, March 26, 2024
featuredदेश

केजरीवाल: लोकतंत्र का गला घोंटने की बीजेपी की कोशिश कर्नाटक में बुरी तरह नाकाम हुई…

SI News Today

Kejriwal: The BJP’s attempt to thwart democracy has failed in Karnataka …

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कर्नाटक में तीन दिन पुरानी येदियुरप्पा सरकार के गिर जाने के बाद शनिवार को कहा कि राज्य में लोकतंत्र का गला घोंटने का बीजेपी का प्रयास बुरी तरह विफल हो गया. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया , ‘लोकतंत्र का गला घोंटने का बीजेपी का प्रयास कर्नाटक में बुरी तरह विफल हो गया. गलत तरीके से सत्ता हथियाने का बीजेपी का लालच पूरी तरह बेनकाब हो गया. क्या बीजेपी अब इससे सबक लेगी. भारत की न्यायपालिका इस मौके पर सामने आई और उसने लोकतंत्र की रक्षा की. ’

इससे पहले मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने विश्वास मत का सामना किये बगैर ही शनिवार को इस्तीफा देने की घोषणा कर दी और इस तरह कर्नाटक में तीन दिन पुरानी येदियुरप्पा सरकार गिर गई. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को आदेश दिया था कि येदियुरप्पा सरकार शनिवार शाम चार बजे राज्य विधानसभा में विश्वास मत हासिल करें. हालांकि राज्यपाल वजुभाई वाला ने येदियुरप्पा को अपना बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया था.

येदियुरप्पा ने दिया भावुक भाषण
येदियुरप्पा ने अपने भाषण में कहा, ‘मैं मुख्यमंत्री के रूप में इस्तीफा देने जा रहा हूं. मैं राजभवन जाऊंगा और अपना इस्तीफा सौंप दूंगा. ’ अपने भावनात्मक भाषण के बाद उन्होंने विधानसभा में कहा, ‘मैं विश्वास मत का सामना नहीं करूंगा. मैं इस्तीफा देने जा रहा हूं. ’’ येदियुरप्पा ने कहा कि वह अब ‘लोगों के पास जाएंगे.’

कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन का हुआ रास्ता साफ
येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद अब राज्य में जेडीएस की राज्य इकाई के प्रमुख एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व में सरकार गठन का मार्ग प्रशस्त हो गया है. जेडीएस को कांग्रेस का समर्थन हासिल है. कांग्रेस – जद ( एस ) गठबंधन ने 224 सदस्यीय विधानसभा में 117 विधायकों के समर्थन का दावा किया है. दो सीटों पर विभिन्न कारणों से मतदान नहीं हुआ था जबकि कुमारस्वामी दो सीटों से चुनाव जीत थे.

SI News Today

Leave a Reply