Friday, March 29, 2024
featuredदेशस्पेशल स्टोरी

जानिए JDS नेता कुमारस्वामी और उनकी Hot खूबसूरत एक्ट्रेस पत्नी राधिका के बारे में..

SI News Today
Know JDS leader Kumaraswamy and his hot beautiful wife about Radhika ..

@Rkumar_Swamy
@hd_kumaraswamy
@INCIndia

कुमारस्वामी का जन्‍म 1 दिसंबर 1959 में हुआ था। उनके पिता का नाम एचडी देवगौडा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री रह चुके हैं। कुमारस्‍वामी 2006 से 2007 तक कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री रह चुके हैं। राजनेता होने के साथ ही साथ कुमारस्‍वामी कन्‍नड़ फिल्‍म इंडस्‍ट्री में बतौर निर्माता वितरक भी काम करते हैं। उन्‍हें कुमारान्‍ना के नाम से भी बुलाया जाता है। कुमारस्‍वामी ने नेशनल कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई की है। वो जेडीएस के कर्नाटक प्रदेश अध्‍यक्ष हैं और रामानगरम से तीन बार विधायक रह चुके हैं। कुमारस्वामी बीजेपी के करीब रहे हैं। साल 2004 में कांग्रेस के साथ सरकार बना चुकी जेडीएस ने साल 2006 में कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी से हाथ मिला लिया था। इसके पीछे कुमारस्वामी के मन में सीएम पद की कुर्सी थी। बीजेपी से समझौते के तहत जेडीएस और बीजेपी का 20-20 महीने का सीएम तह हुआ। कुमारस्वामी जनवरी 2006 में कर्नाटक के सीएम की कुर्सी पर पहुंच गए।

जहां एक तरफ कर्नाटक का सियासी माहौल गरमाया हुआ है, वहीं दूसरी तरफ जेडीएस के नेता कुमारस्वामी अलग ही चर्चा में हैं। दिलचस्प बात यह है कि कुमारस्वामी राजनीति की वजह से नहीं बल्कि अपनी पत्नी राधिका को लेकर चर्चा में हैं। राधिका कन्नड़ की फेमस एक्ट्रेस हैं। खबरों की माने तो उन्होंने नौंवी क्लास के बाद ही कन्नड़ में डेब्यू किया था। जिसके बाद साल 2002 में वह कन्नड़ फिल्म ‘नीला मेघा शामा’ से बतौर काम की शुरुआत की थी। इसके अलावा राधि‍का ने कई तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है। कुछ साल पहले ही कुमारस्वामी ने साउथ की फेमस एक्ट्रेस राधि‍का से गुपचुप शादी कर ली। कुमारस्वामी के शादी के दिनों कर्नाटक की राजनीति में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री सबसे चर्चित मुद्दा था। जिसके बाद साल 2016 में कांग्रेस नेता राम्या ने कन्नड़ एक्ट्रेस राधिका और कुमारस्वामी की गुपचुप हुई शादी और एक बच्ची शमिका कुमारस्वामी के पिता होने का खुलासा किया था। हिंदू पर्सनल लॉ के अंतर्गत कुमारस्वामी पर क़ानून के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कर्नाटक हाईकोर्ट में केस भी दर्ज हुआ था जो बाद में कोर्ट ने सबूतों की कमी के अभाव के चलते मामले को खारिज कर दिया। राधिका से शादी करने से पहले कुमारस्वामी ने अनीता के साथ 1986 में शादी की थी। जिसके बाद उनका एक बेटा बेटा भी है, उसका नाम निखिल गौड़ा है। फिर कुमारस्वामी ने राधिका से दूसरी शादी की थी। राधिका की भी यह दूसरी शादी है इससे पहले पति रतन कुमार थे। लेकिन यह शादी ज्यादा दिन टिकी नहीं और दो साल बाद ही साल 2002 में उनका तलाक हो गया।

  

 

SI News Today

Leave a Reply