Thursday, March 28, 2024
Uncategorized

महबूबा मुफ्ती: आतंकवाद विरोधी अभियान रोकने से मोदी पर लोगों का विश्वास बढ़ा है..

SI News Today

Mehbooba Mufti: Stopping anti-terrorism campaign has boosted the confidence of people on Modi.

जम्मू और कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्य में आतंकवाद विरोधी अभियान रोकने की घोषणा करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि इस कदम से उन पर लोगों का विश्वास बढ़ गया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 330 मेगावाट की किशनगंगा विद्युत परियोजना का उद्घाटन किये जाने के मौके पर कहा कि निश्चित ही यह एक बड़ा कदम है जिसके लिए साहस की जरुरत है और केंद्र सरकार ने यह साहस कर दिखाया है.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘न केवल राजनीतिक दल बल्कि राज्य में हर व्यक्ति उसके जख्म पर मरहम लगाने को लेकर आपके प्रति आभारी है. राज्य की जनता हिंसा के दलदल से उबरने के लिए इस कदम के जवाब में शाति के मार्ग पर 10 कदम चलने को तैयार है.’

महबूबा ने कहा, ‘यहां लोग मानते हैं कि यही वो प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने यह साहसपूर्ण कदम उठाया है और यही वो हो सकते हैं जिनमें आगे बढ़ने और जम्मू कश्मीर के लोगों को वर्तमान स्थिति से बाहर निकालने की ताकत है.’

उन्होंने कहा कि चाहे शरणार्थियों का पुनर्वास हो, या नियंत्रण रेखा के आरपार मार्गों का खुलना, वार्ता, शारदा पीठ का खुलना, सिंधु जल संधि के नुकसान की भरपाई हो, उसमें सब चीजें हैं. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के विकास पैकेज और अन्य योजनाओं के माध्यम से राज्य को उदार सहायता देने के लिए केंद्र को धन्यवाद दिया.

SI News Today

Leave a Reply