Saturday, April 20, 2024
featuredदेश

राष्ट्र निर्माण में विज्ञान और प्रौद्योगिकी की भूमिका बरकरार रहनी चाहिए: कोविंद

SI News Today

The role of science and technology should be sustained in nation building: Covind

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्र निर्माण में विज्ञान और प्रौद्योगिकी की भूमिका को रेखांकित करते हुए वैज्ञानिकों और छात्रों से जलवायु परिवर्तन और जल संकट जैसी चुनौतियों के समाधान के लिए काम करने को कहा. भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर) के सातवें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कोविंद ने रविवार को स्नातक करने वाले छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें उद्यमी बनने और समाज खासकर वंचित तबके के लिए काम करने को कहा.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा , ‘वैज्ञानिक अनुसंधान का उद्देश्य तीन तरफ है. सबसे पहले , राष्ट्र निर्माण में विज्ञान और प्रौद्योगिकी की भूमिका बरकरार रहनी चाहिए. जैसे – जैसे हमारा देश विकसित होता है और हमारा समाज बदलता है , उस तरह जरूरतें भी बदलती है. विज्ञान और प्रौद्योगिकी को विकास से जुड़े सवालों का जवाब हमेशा तलाशना पड़ता है.’

राष्ट्रपति ने कहा, ‘आज हमारे सामने सवाल जलवायु परिवर्तन से जूझने लेकर किफायती प्रभावशाली स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने तक का है. अपने किसानों की उत्पादकता बढ़ाने और शहरों के निर्माण में जल संकट की चुनौतियों से निपटने तथा मकानों का है जो कि समावेशी हो जिससे हर मोहल्ला में अंतिम परिवार को जीने का सम्मान मिले.’

उन्होंने कहा कि विज्ञान – प्रौद्योगिकी का कारोबार और उद्योग के साथ सहजीवी संबंध है तथा विज्ञान , वाणिज्य इसमें काफी कुछ योगदान दे सकता है. इस अवसर पर पंजाब एवं हरियाणा के राज्यपाल भी मौजूद थे.

SI News Today

Leave a Reply