Sunday, April 14, 2024
featuredदेश

DGP एस पी वैद: ऑपरेशन ऑलआउट को रोकने से कश्मीर की कानून-व्यवस्था सुधरी…

SI News Today
DGP SP Vaid: Withdrawing the Operation All Out, improving the law and order in Kashmir ..

केंद्र सरकार के रमजान के दौरान ऑपरेशन ऑलआउट को रोके जाने के फैसले पर जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एस पी वैद ने मंगलवार को कहा कि रमजान के महीने में आतंकवाद विरोधी अभियान को रोकने के केंद्र के फैसले से अशांत इलाके, खास तौर पर दक्षिण कश्मीर में कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है.

वैद ने कहा कि इस फैसले ने सेना और जनता के बीच विश्वास बहाली के उपाय के तौर पर भी मदद की है. वैद ने ट्वीट किया, ‘रमजान में संघर्षविराम अब तक कामयाब रहा है. माननीय प्रधानमंत्री की पहल ने कानून एवं व्यवस्था में सामान्य सुधार में मदद की है.’

पुलिस प्रमुख ने कहा, ‘इस फैसले के बाद दक्षिण कश्मीर में हालत काफी सुधरे हैं. और यह उन परिवारों के लिए विश्वास बहाली के तौर पर भी मदद कर रहा है जो चाहते हैं कि उनके लड़के घर वापस आ जाएं.’

उन्होंने पहले भी कश्मीरी आतंकवादियों के परिवारों से अपील की थी कि वे अपने बेटों से मुख्यधारा में शामिल होने की गुजारिश करें.मालूम हो मुफ्ती सरकार के निवेदन के बाद केंद्र की मोदी सरकार ने 16 मई को सुरक्षा बलों को रमजान के महीने के दौरान आतंकवाद विरोधी अभियान नहीं चलाने का निर्देश दिया था, लेकिन कहा था कि अगर हमला होता है तो उनके पास जवाब देने का पूरा अधिकार है.

SI News Today

Leave a Reply