Monday, March 25, 2024
featuredमध्यप्रदेश

किसान आंदोलन से पहले शिवराज सिंह चौहान मंदसौर दौरे पर!

SI News Today
Before the peasant movement Shivraj Singh Chauhan is on a tour of Mandsaur!

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मंदसौर दौरे पर हैं. मंदसौर प्रवास के दौरान मुख्‍यमंत्री कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इन कार्यक्रमों की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा चुका है. इस दौरान में एक सभा को संबोधित करेंगे और रोड शो भी करेंगे. शिवराज सिह चौहान आज बुधवार, 30 मई को मंदसौर पहुंचेंगे.

इस समय पहुंचेंगे मंदसौर
मंदसौर कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री चौहान 30 मई को दोपहर 2.25 बजे ग्वालियर से रवाना होकर दोपहर 3.10 बजे मंदसौर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री मंदसौर में आयोजित असंगठित श्रमिक सम्मेलन कार्यक्रम में कुल 201 करोड रुपये लागत वाले तीन भवन और चार सड़कों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे. असंगठित श्रमिकों और तेंदूपत्ता संग्राहक समूहों का सम्मेलन और अन्तयोदय मेले के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान तीन भवनों का लोकार्पण करेंगे. इसमें 1371 लाख से नवनिर्मित कलेक्ट्रेट भवन, 3 करोड़ से नवनिर्मित आरटीओ आफिस और 80 लाख से निर्मित जिला शिक्षा कार्यालय का लोकार्पण किया जाएगा.

दो स्‍वीकृत सड़कों का भूमि पूजन करेंगे
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से स्वीकृत दो सड़कों का भूमि पूजन किया जाएगा जिसमें 1136 लाख रुपये से स्वीकृत बसई से मेल खेड़ा मार्ग का भूमि पूजन किया जाएगा जिसकी कुल लम्बाई 20.03 किलोमीटर है. दूसरा मार्ग 1128.68 लाख रुपये से स्वीकृत सीतामऊ से कयामपुर मार्ग का भूमि पूजन किया जाएगा जिसकी लम्बाई 16.93 किलोमीटर है. लोक निर्माण विभाग से निर्मित दो मार्गो का लोकार्पण किया जाएगा जिसमें 7199.49 लाख से निर्मित मंदसौर-संजीत मार्ग जिसकी कुल लम्बाई 32.90 किमी. है. वहीं 8885.20 लाख रुपये से निर्मित जावरा-सीतामऊ मार्ग जिसकी कुल लम्बाई 56.60 किमी है का लोकापर्ण किया जाएगा.

पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे
श्रमिक सम्मेलन के पश्चात पशुपतिनाथ मंदिर की ओर प्रस्थान करेंगे और बड़ी पुलिया का अवलोकन कर पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन और सहस्त्र शिवलिंग मंदिर स्थापना की नींव रखेंगे. इसके पश्चात शिवना सौंदर्यीकरण एवं संरक्षण के अंतर्गत शपथ कार्यक्रम होगा. मुख्यमंत्री द्वारा वहां मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे. शिवना सौंदर्यीकरण एवं संरक्षण से जुड़े लोगों से बातचीत करेंगे. इसके पश्चात सर्किट हाउस की ओर प्रस्थान करेंगे और जनप्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री शाम 6.30 बजे मंदसौर से रवाना होकर शाम 6.55 बजे भोपाल पहुंचेंगे.

SI News Today

Leave a Reply