Thursday, March 28, 2024
featuredदेश

पेट्रोल और डीजल के भाव में 9 पैसे की कमी!

SI News Today

Petrol and diesel prices fall by 9 paisa!

पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती शनिवार को चौथे दिन भी जारी रही. हालांकि यह कटौती मामूली है. तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के भाव में 9 पैसे की कमी की.

दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 78.20 रुपए रही तो डीजल 69.11 रुपए के रेट पर बिक रहा है. दिल्ली के अलाला देश के चार महानगरों में शनिवार को पेट्रोल के दाम कुछ इस प्रकार हैं-कोलकाता में 80.84 रुपए, मुंबई में 86.01 रुपए और चेन्नई में 81.19 रुपए प्रति लीटर.

दिल्ली के अलावा चार महानगरों में डीजल के दाम ये हैं-कोलकाता में 71.66 रुपए, 73.58 रुपए मुंबई में और चेन्नई में 72.97 रुपए प्रति लीटर.

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेल के दाम में कमी और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती के कारण यह कटौती हो रही है. शुक्रवार को कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 78.29 रुपए लीटर रही जो पहले 78.35 रुपए थी. डीजल का भाव 69.20 रुपए प्रति लीटर था जो पहले 69.25 रुपए था.

स्थानीय बिक्री कर या वैट के आधार पर राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं. शनिवार को लगातार चौथा दिन है जब तेल के दाम घटे हैं. इससे पहले लगातार 16 दिनों तक इसमें तेजी आई थी.

केरल में दाम एक रुपए घटे
केरल में शुक्रवार से पेट्रोल और डीजल के दाम के दाम एक रुपए प्रति लीटर घट गए हैं. राज्य सरकार ने तेलों पर उपकर घटाया है जिससे पेट्रोल, डीजल कीमतों में यह कमी आई है.

शुक्रवार से केरल में पेट्रोल 81.40 रुपए और डीजल 74.05 रुपए लीटर बिक रहा है. मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में पेट्रोल और डीजल पर बिक्रीकर में एक रुपए लीटर की कटौती का फैसला किया गया था.

SI News Today

Leave a Reply