Friday, March 29, 2024
featuredउत्तर प्रदेशगोण्डालखनऊ

गोण्डा जिलाधकारी प्रभांशु श्रीवास्तव से S.I. न्यूज़ टुडे की खास अपील

SI News Today

Gonda District Magistrate, Prashanshu Shrivastava, S.I. News Today’s special appeal.

      

गोण्डा।

गोण्डा में जिलाधकारी जे.बी.सिंह पर श्री की बड़ी कार्यवाही के बाद नए जिलाधकारी प्रभांशु श्रीवास्तव को तत्काल कार्यभार सौंपा गया। गोण्डा जिले में पिछले कुछ सालों से खाद्यान्न अनियमितता, अवैध खनन गन्ना घटतौली और जमीनों के अवैध कब्जे को लेकर अधिकारियों को शक के निगाह से देखा जाता रहा है। पिछले कुछ सालों में इस जिले का नाम अवैध खनन को लेकर खासा चर्चा में रहा है।

राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा यहां के अधिकारियों को चकरसूल नवाबगंज में हुए बड़े स्तर के अवैध बालू खनन पर फटकार पड़ चुकी थी, जिसका कोई भी असर जिला प्रशसन पर आज तक पड़ता नहीं दिख रहा था। हद तो तब हुई जब राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण को गोण्डा के उस समय के तत्कालीन जिलाधकारी आशुतोष निरंजन को राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण में पेश होने के लिए जमानती वॉरेंट जारी करना पड़ा था। बाद में दबाव में आकर जिला प्रशासन ने खनन माफिया हाफिज अली के गिरोह को गैंगेस्टर में तामील कर उस पर कार्यवाही करने का प्रयास किया जो कि हाफिज अली के रसूख और पैसे के आगे बौना साबित हुआ और आज भी यह खनन माफिया दूसरों के नाम के पट्टों पर खनन करवाकर खुलेआम अधिकारियों का हिमायती बना हुआ है। यही हाल नजूल की जमीनों पर हुए अवैध कब्जों का है जिसमे कई बड़े नेताओं और रासूखदार व्यपारियों की मिलीभगत जिलाप्रशासन से साफ दिखती है। हमारी वर्तमान जिलाधिकारी से यह अपील है कि पिछले बीते वर्षों में हुए खनन अनियमिताओं और अवैध कब्जे को संज्ञान में लेते हुए समस्त दोषियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही करके अपनी और सरकार की साख को मजबूत करते हुए गोण्डा जिलाप्रशासन की छवि में सुधार करें।

SI News Today
Pushpendra Pratap singh

Leave a Reply