Monday, March 25, 2024
featuredदेश

सरकार ने वापस लिया निपाह वायरस का हाई अलर्ट!

SI News Today
Government took back high alert of Nipah virus!

केरल सरकार ने जानलेवा निपाह वायरस के मद्देनजर उत्तरी कोझिकोड और मलप्पुरम जिलों में जारी किए गए हाई अलर्ट को रविवार को वापस लेने का निर्णय लिया है. पिछले महीने निपाह वायरस फैलने के बाद से अब तक 17 लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है.

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने एक सर्वदलीय बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि वायरस को काबू में कर लिया गया है, और इसे फैलने से भी रोका गया है. इस सर्वदलीय बैठक में निपाह के बाद पैदा होने वाली स्थिति पर चर्चा हुई थी.

मई में जारी किया गया था हाई अलर्ट
बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘12 जून से शैक्षणिक संस्थानों, स्कूलों और पेशेवर कॉलेजों को फिर से खोलने का निर्णय लिया गया है.’ उन्होंने कहा, ‘निपाह अब काबू में है और इससे किसी व्यक्ति के पीड़ित होने का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. इसके मद्देनजर मई में जारी किए गए हाई अलर्ट को वापस लेने का निर्णय लिया गया है.’

स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक जांच के लिए भेजे गए कुल नमूनों में से 371 मामले अब तक नेगेटिव पाए गए है. इसी के साथ उन्होंने कहा, ‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि शेष नमूनों में भी यहीं परिणाम आएगा. इसलिए हम कह सकते हैं कि यह बीमारी अब काबू में है और हम उम्मीद करते है कि यह अब और नहीं फैलेगी.’

SI News Today

Leave a Reply