Friday, March 29, 2024
featuredदेश

अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षा बलों की २०० कम्पनियाँ

SI News Today
200 companies of security forces deployed for the safety of Amarnath yatra.

 .        

28 जून 2018 से अमरनाथ यात्रा प्रारम्भ हो रही है जिसके चलते राज्य सरकार ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है .अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा सिक्योरिटी के तहत राज्य सरकार ने सुरक्षा के लिए सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस के अलावा अद्धसैनिक बलों की 200 कंपनियां तैनात की जाएंगी। इनमें से 166 कंपनियां केंद्र सरकार की ओर से भेजी जाएँगी सिक्योरिटी प्लान के तहत राज्य सरकार ने केंद्र से 22 हजार 400 अतिरक्त सुरक्षाकर्मी मांगे थे। केंद्र सरकार ने भी इसे मंजूर करते हुए अतिरक्त सुरक्षाकर्मियों को जम्मू कश्मीर भेजने की प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं। एक कंपनी में 135 सुरक्षा कर्मी होते हैं। इसके साथ केंद्रीय सुरक्षा बल जम्मू कश्मीर में तैनात बटालियनों से भी कुछ कंपनियों को यात्रा ड्यूटी पर भेजेगा सीमा की सुरक्षा को सरकार गंभीरता से ले रही है .
जम्मू कश्मीर में आये दिन आतंकी हमलो को देखते हुए जम्मू कश्मीर पुलिस ने यात्रा की सुरक्षा को लेकर 225 अतिरिक्त कंपनियों की जरूरत बताई जिनमें महिला बटालियनें भी शामिल हैं। यात्रा को सुरक्षित और सुखमय बनाने के लिए करीब चालीस हजार सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। पहले चक्र में जम्मू कश्मीर पुलिस व दूसरे चक्र में सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। तीसरे चक्र में सेना यात्रा मार्ग से सटे इलाकों के साथ बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा के आसपास की पहाडि़यों पर तैनात रहेगी।

SI News Today

Leave a Reply