Friday, March 29, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

पुलिस भर्ती परीक्षा में STF ने नकल कराने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

SI News Today
Police Stampede In Police Recruitment Examination (STF)
      

18 और 19 जून को उत्‍तर प्रदेश में कांस्‍टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 56 जिलों में किया गया है। 41, 520 पदों पर सिपाहियों की लिखित परीक्षा हो रही है। करीब 22.67 लाख अभ्यर्थी 56 जिलों में बने 860 परीक्षा केंद्र में दो पालियों में लिखित परीक्षा देंगे। दो दिनों तक चलने वाली परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए जांच एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। लखनऊ सहित प्रदेश के सभी केंद्रों पर सतर्कता बरती जा रही है। इस परीक्षा का आजमगढ़ में पेपर आउट होने की आशंका के बीच में सभी केंद्र पर परीक्षा संचालन समिति की पैनी नजर है। लखनऊ, आगरा, मेरठ, इलाहाबाद, कानपुर, बरेली, गोरखपुर सहित सभी परीक्षा केंद्रों पर आज सुबह से ही काफी मुस्तैदी है। स्‍पेशल टास्‍क फोर्स (STF) ने सोमवार को उत्‍तर प्रदेश में 18 और 19 जून को होने वाली यूपी पुलिस कांस्‍टेबल भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को गोरखपुर से नकल कराने वाले इस गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चार लाख रुपये और करीब 12 अभ्‍यर्थियों के पहचान पत्र भी बरामद किए गए हैं। इसके अलावा पुलिस ने सोमवार को ही इलाहाबाद से भी सिपाही भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अब तक इलाहाबाद से पांच और गोरखपुर से 11 सॉल्‍वरों को पकड़ा जा चुका है। पुलिस ने अभ्यर्थी मनीष कुमार यादव, अजय कुमार यादव और गैंग के एजेंट फूलचंद्र पटेल को गिरफ्तार किया। रात को गोरखपुर से पकड़े गए तीन लोग जिनमें एक सॉल्वर और परीक्षा देने वाला उम्मीदवार था। तीसरा व्यक्ति अनिल गिरी है। जो इस गैंग का सरगना था। पकड़े गए लोगों के पास से 4 लाख रुपए, दर्जनों आईडी कार्ड बरामद किए गए हैं। पुलिस इनके बाकी साथियों की तलाश कर रही है। कोचिंग संचालक राधेश्याम पांडेय, देवकी नंदन वर्मा व शिक्षक सुधीर यादव फरार हैं। कोचिंग संचालक गिरोह का सरगना बताया जा रहा है। गिरफ्त में आए आरोपियों से सिम स्लॉट, स्पाई माइक अमेट समेत कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किया गया है। गिरोह इन सभी पकड़े गए अभ्यर्थियों को पास कराने के एवज में पांच-पांच लाख रुपए ले रहा था। इनके अलावा अब तक 12 लोग गिरफ्तार हैं।

SI News Today

Leave a Reply