Saturday, April 20, 2024
featuredदेश

रविशंकर प्रसाद: भगोड़ों के खिलाफ सरकार बना रही है कानून!

SI News Today
Ravi Shankar Prasad: The government is creating law against the fugitives!

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा कि सरकार नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या जैसे भगोड़े आर्थिक अपराधियों से निपटने के लिए कानूनों को मजबूत बना रही है और उनके खिलाफ मामलों को विदेशी अदालतों में आक्रामक तरीके से आगे बढ़ा रही है.

उन्होंने कहा कि सरकार को भगोड़ा आर्थिक अपराध अध्यादेश, 2018 लाना पड़ा क्योंकि इस मामले में विधेयक संसद में हंगामे के कारण पास नहीं हो सका.

कानून मंत्री ने कहा कि हम नीरव मोदी का पीछा कर रहे हैं और हमें उसकी और चोकसी की संपत्तियों को जब्त करना है.’ प्रसाद ने कहा कि माल्या के मामले में भारत के वकील प्रत्यर्पण अनुरोध और संबंधित मामलों को आक्रामक तरीके से आगे बढ़ा रहे हैं.

मंत्री ने कहा , ‘किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, भले ही उसका जो भी रुतबा हो.’ अध्यादेश अधिकारियों को आर्थिक अपराधियों के अपराध से हासिल धन और संपत्तियों को जब्त करने की शक्ति देता है.

SI News Today

Leave a Reply