Friday, April 19, 2024
featuredदेश

सरेंडर करने वाले 100 नक्सलियों ने दी प्रवेश परीक्षा!

SI News Today
100 surrendered Naxalites passed the entrance test!

ओडिशा के नक्सल प्रभावित मलकानगिरी जिले में पुलिस के सामने समर्पण करने वाले 100 से ज्यादा नक्सलियों ने कॉलेज में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा दी है. यह प्रवेश परीक्षा इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी के डिग्री कोर्स के लिए हुई. छात्रों ने कहा कि हम भी समाज का हिस्सा बनना चाहते हैं इसलिए हमने यह प्रवेश परीक्षा दी है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ समेत आस-पास के कई राज्य नक्सल प्रभावित हैं. सरकार यहां के लोगों को मुख्य धारा में लाने के लिए तमाम प्रयास कर रही है. नक्सल प्रभावित लोगों को शिक्षित करना भी इसी कड़ी का हिस्सा है.

गौरतलब है कि नक्सलवाद की वजह से देश में सैकड़ों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. 2013 में छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने कांग्रेस नेता समेत 27 लोगों की हत्या कर दी थी. इससे पहले 2012 में झारखंड के गढ़वा में बरिगंवा जंगल में 13 पुलिस वालों को मार दिया गया था. 2010 में तो नक्सलियों ने कोलकाता-मुंबई ट्रेन में 150 यात्रियों को मार दिया था.

SI News Today

Leave a Reply