Thursday, April 18, 2024
featuredदेश

राजस्थान बीजेपी को ढाई माह बाद मिला नया अध्यक्ष! जानिए नाम..

SI News Today
Rajasthan BJP got two months after the new president! Know name ..

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर राजस्थान में पिछले 74 दिनों से चली आ रही कमशकश आखिकर खत्म हो गई. बीजेपी को राजस्थान का नया कप्तान मिला. मदनलाल सैनी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालेंगे. राजनीति से जुड़े लोगों का कहना है कि पार्टी के प्रति निष्ठा, सादगी, जमीनी पकड़ की वजह से मदनलाल सैनी को यह मौका मिला है. अब राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2018 का रण मदनलाल सैनी की अगुवाई में लड़ा जाएगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रणनीति और मदनलाल सैनी की कार्यकुशलता से चुनावी साल में पार्टी को नई संजीवनी मिलेगी. पार्टी के नेता और उनके समर्थन पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में पहुंचे जहां उनकी नियुक्त की औपचारिक घोषणा की गई. 75 वर्षीय सैनी पूर्व विधायक और आरएसएस प्रचारक रहे हैं. उन्होंने भारतीय किसान मोर्चा और भारतीय मजदूर संघ में कई पदों पर काम किया है.

बीजेपी में निचले स्तर से राजनीति में अपनी मुकाम को पाने वाले मदनलाल सैनी का व्यापक जनाधार है. राजस्थान बीजेपी की अनुशासन समिति के सदस्य होने के साथ राजस्थान में जनप्रतिनिधियों के बीच उनकी गिनती स्वच्छ छवि के जनप्रतिनिधि के तौर पर है. माना जा रहा है कि मदनलाल के अध्यक्ष बनने से सैनी समाज के साथ ओबीसी मतदाताओं का बड़ा वर्ग बीजेपी से जुड़ेगा. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राज्यसभा सांसद मदनलाल सैनी को राजस्थान प्रदेश बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. इस पद पर वे अशोक परणामी का स्थान लेंगे जिन्होंने दो महीने पूर्व इस्तीफा दे दिया था. बीजेपी कार्यालय के बयान में कहा गया है कि मदनलाल सैली की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होती है. सैनी की नियुक्ति राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बीच कई दौर की बातचीत के बाद हुई है. इससे पहले केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की इस पद पर नियुक्त किए जाने की संभावना से जुड़ी खबरें सामने आ रही थी.

SI News Today

Leave a Reply