Friday, March 29, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

यूपी के कन्नौज में लोगों को दबंगई दिखाती है पुलिस..

SI News Today
Police in the Kannauj of UP show dabangai.

यूपी: कन्नौज से लोगों को दबंगई दिखाती पुलिस का कथित वीडियो सामने आया है। गांव वालों को धमकाते हुए दरोगा को एसपी और सुप्रीम कोर्ट से भी उपर बताया गया है। इतना ही नहीं, यह तक कह दिया कि दरोगा किसी को भी मिट्टी में मिला सकता है। वीडियो में और क्या ? वीडियो क्लिप में सिपाही और चौकी इंचार्ज बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इतने में पीछे से कोई कहता है, ‘इस धरती पर सबसे ज्यादा ताकतवर दरोगा होता है। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री तो सिर्फ आदेश दे सकता है। दरोगा तो किसी को भी मिट्टी में मिला सकता है।’ वीडियो में यह भी कहते सुना जा सकता है कि 302 के मुजरिम को बाहर से जमानत देने की ताकत रखते हैं। सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच सकते हैं। वीडियो में पूरी की पूरी पीढ़ी को खराब करने और कइयों की करने की बात भी कही जा रही है।

कहां का है मामला?
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के नेरा गांव का बताया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, चौकी इंचार्ज राजेश कुमार अपने सिपाही के मकान मालिक और किराएदार के बीच विवाद को लेकर मौके पर गए हुए थे। राजेश कुमार मानीमऊ चौकी में तैनात हैं। आरोप है कि बात करते-करते वे पीड़ितों को धमकाने लगे। तभी किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया। पीड़ितों का आरोप है कि जिसने उन्हें मकान बेचा, वह कब्जा नहीं दे रहा था। जब घर खाली करवाकर उन्होंने ताला डाला, तो दरोगा ने जबरन ताला तुड़वाकर वापस उन लोगों को कब्जा दिलवा दिया। इसके बाद दरोगा कितना ताकतवर होता है, इसके बारे में कहने लगे।

SI News Today

Leave a Reply