Friday, April 19, 2024
featured

टी-20 में 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने शोएब मलिक…

SI News Today

Shoaib Malik became the first player to play 100 matches in T20

जिम्बाब्वे में चल रही टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के दौरान पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शोएब मलिक 100 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने यहां जारी त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कदम रखते हुए यह मुकाम हासिल किया. हालांकि मलिक इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 13 रन ही बना सके. इस मैच में उन्होंने गेंदबाजी नहीं की. मलिक के बाद उनके हमवतन शाहिद अफरीदी का नाम है, जिनके खाते में 99 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच दर्ज हैं. अफरीदी के बाद तीसरे नंबर पर भारत को टी-20 विश्व कप दिलाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम हैं, जिन्होंने अभी तक 90 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. मंगलवार को वो अगर इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरते हैं यह संख्या 91 हो जाएगी.

इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में 37 रन की नाबाद पारी के दौरान शोएब मलिक ने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे कर लिए. वह यह मुकाम हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. 36 साल के मलिक ने अपने 99वें टी-20 मैच में यह उपलब्धि हासिल की. . मलिक ने इस मैच में 24 गेंद पर दो चौक और एक छक्का लगाया. अगले दो स्थानों पर पाकिस्तान के ही दो खिलाड़ी हैं. चौथे नंबर पर मोहम्मद हफीज हैं, जो 83 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं जबकि पांचवें स्थान पर 82 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने वाले उमर अकमल का नाम है.

मलिक के अब टी-20 मैच में 31.65 के औसत के 2039 रन हो गए हैं और इस प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले विश्व के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुपटिल 75 मैचों में 34.40 के औसत से 2271 रनों के साथ शीर्ष पर हैं. गुपटिल के टीम साथी और पूर्व सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्लम 71 मैचों में 35.66 के औसत से 2140 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली टी-20 में सर्वाधिक रनों बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. कोहली ने अब तक 59 मैचों में 48.58 की औसत से 1992 रन बनाए हैं. वहीं भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 81 मैचों में 31.43 के औसत से 1949 रनों के साथ पांचवें नंबर पर हैं.

SI News Today

Leave a Reply