Friday, March 29, 2024
featured

जिम्नास्टिक्स वर्ल्ड चैलेंज कप में दीपा कर्माकर ने जीता स्वर्ण पदक!

SI News Today
Deepika Karmakar wins gold medal in Gymnastics World Challenge Cup
 @DipaKarmakar 

चोट के कारण करीब दो साल के लंबे अंतराल के बाद वापसी करने वाली भारत की शीर्ष जिम्नास्ट दीपा कर्माकर ने रविवार को तुर्की के मर्सिन में चल रहे एफआईजी कलात्मक जिम्नास्टिक्स वर्ल्ड चैलेंज कप की वाल्ट स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. त्रिपुरा की 24 वर्षीय जिम्नास्ट 2016 रियो ओलंपिक में वाल्ट स्पर्धा में चौथे स्थान पर रही थीं. उन्होंने रविवार को 14.150 के स्कोर से स्वर्ण पदक हासिल किया. वह क्वालीफिकेशन में भी 13.400 के स्कोर से शीर्ष पर रही थीं. दीपा का यह वर्ल्ड चैलेंज कप में पहला पदक है.

अपने कोच बिश्वेश्वर नंदी के साथ यहां आई दीपा ने क्वालीफिकेशन में 11.850 के स्कोर से तीसरे स्थान पर रहकर बैलेंस बीम फाइनल्स के लिए भी क्वालीफाई किया. दीपा रियो ओलंपिक के बाद इंटीरियर क्रुसिएट लिगामेंट (एसीएल) चोट से जूझ रही थीं और उन्होंने इसके लिए सर्जरी कराई थी. पहले वह राष्ट्रमंडल खेलों में वापसी करने वाली थीं, लेकिन रिहैबिलिटेशन में उम्मीद से ज्यादा समय के कारण वह गोल्ड कोस्ट में भाग नहीं ले सकीं. उन्हें आगामी एशियाई खेलों के लिए चुनी 10 सदस्यीय भारतीय जिम्नास्टिक्स टीम में शामिल किया गया है.

SI News Today

Leave a Reply