Saturday, April 20, 2024
featuredदेश

इंडिगो के दो प्लेन आपस में टकराने से बाल-बाल बचे! हादसा टला…

SI News Today

Indigo’s two planes survived by colliding with each other! The accident happened …

  

इंडिगो के दो विमानों मंगलवार रात आकाश में उड़ान के दौरान टकराने से बाल-बाल बचे. इसका खुलासा गुरुवार को एयरक्राफ्ट ट्रैफिक कोलिजन अवॉयडेंस सिस्टम (TCAS)से हुआ है. इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक, इंडिगो को दो प्लेन -6E779 (कोयंबटूर से हैदराबाद) और 6E6505 (बेंगलुरु से कोच्ची) जाने वाली फ्लाइट्स आसमान में एक दूसरे से 4 माइल से भी कम दूर थीं. एक माइल 1.6 किलोमीटर के करीब है. इस हिसाब से दोनों प्लेन के बीच 4 माइल यानी सिर्फ 6.4 किलोमीटर का फासला था.

एक सूत्र ने बताया, ‘एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने एक प्लेन को 36,000 फीट और दूसरे को 28,000 फीट ऊपर जाने को कहा. करीब 27,000 फीट पर दोनों एयरक्राफ्ट बेंगलुरु के आसमान में एक सीमित दायरे में आ गए, जिसके बाद TCAS का अलार्म बजने लगा.’ हैदराबाद जाने वाले प्लेन में 162 और दूसरे प्लेन में 166 यात्री थे.

SI News Today

Leave a Reply