Saturday, April 13, 2024
featuredजम्मू कश्मीरदेशस्पेशल स्टोरी

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से हुई मुठभेड़, झालावाड़ के आर्मी कमांडो हुए शहीद…

SI News Today

Militants encounter in Jammu and Kashmir, Army commandos of Jhalawar killed martyr …

        

 जिले के खानपुर इलाके के लडानियां गांव के सपूत जवान मुकुल मीणा कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गये हैं. जवान मुकुल के शहीद होने की खबर के बाद लडानियां गांव में सन्नाटा पसर गया. शहीद की सूचना पर झालावाड़ से भी सूचना मिलने पर अतिरिक्त जिला जिला कलेक्टर भवानी सिंह पालावत भी शहीद के गांव पहुंचे व मामले की जानकारी ली. शहीद मुकुल मीणा 2011 में सेना में भर्ती हुए थे, उनका जन्म 1993 में हुआ था. उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कांडी जंगल क्षेत्र में सेना का आतंकियों के खिलाफ एनकाउंटर अभियान चल रहा था. सैन्य सूत्रों के अनुसार बुधवार दोपहर कांडी के साडू गंगा जंगल क्षेत्र में आतंकियों से मुकाबले के दौरान कमांडो मुकुल मीणा को गोली लग गई थी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया था. मुकुल को जंगलों से सुरक्षित निकाल कर दुर्गमुला में सैन्य अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान कुपवाड़ा के जंगलो में छिपे आतंकियों की तलाश में शुरक्षाबलों की ओर से फायरिंग शुरू की गई. आतंकियों की जवाबी कार्रवाई और फायरिंग से आर्मी कमांडो मुकुल मीणा शहीद हो गए.

SI News Today

Leave a Reply