Tuesday, April 16, 2024
featuredउत्तर प्रदेशदेशलखनऊ

शशि थरूर के भारत ‘हिंदू पाकिस्तान’ बन जाने के बयान पर लखनऊ में तहरीर

SI News Today

Shashi Tharoor’s statement about India becoming ‘Hindu Pakistan’, in filled complaint in Lucknow.

  

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने मंगलवार को कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में जीतती है तो वह ‘हिंदू पाकिस्तान’ बनने जैसे हालात पैदा करेगी। तिरुवनंतपुरम में एक कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही। थरूर ने आगे कहा कि बीजेपी नया संविधान लिखेगी जो भारत को पाकिस्तान जैसे मुल्क में बदलने का रास्ता साफ करेगा, जहां अल्पसंख्यकों के अधिकारों का कोई सम्मान नहीं होगा।

थरूर ने कहा, ‘अगर वे (बीजेपी) दोबारा लोकसभा चुनाव जीतते हैं तो हमारा लोकतांत्रिक संविधान खत्म हो जाएगा क्योंकि उनके पास भारतीय संविधान की धज्जियां उड़ाने और एक नया संविधान लिखने वाले सारे तत्व हैं।’ थरूर ने कहा, ‘उनका लिखा नया संविधान हिंदू राष्ट्र के सिद्धांतों पर आधारित होगा जो अल्पसंख्यकों के समानता के अधिकार को खत्म कर देगा और देश को हिंदू पाकिस्तान बना देगा। महात्मा गांधी, नेहरू, सरदार पटेल, मौलाना आजाद और स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानियों ने ऐसे मुल्क के लिए लड़ाई नहीं लड़ी थी।’

थरूर के इस बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बीजेपी ने इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी की मांग की है। एएनआई से बातचीत में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘शशि थरूर ने जो कुछ भी कहा है, उसके लिए राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए। पाकिस्तान के निर्माण के लिए कांग्रेस जिम्मेदार थी और एक बार फिर वह भारत को नीचा दिखाने और देश के हिंदुओं को बदनाम करने का काम कर रही है।’

इस बयान को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए विवेक खंड, गोमतीनगर, लखनऊ के अधिवक्ता सैय्यद रिजवान अहमद ने आज दिनांक 12/07/2018 को थाना प्रभारी, गोमती नगर, लखनऊ के नाम एक प्रार्थना-पत्र देकर शशि थरूर के बयान को संज्ञान में लेकर उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 124A, 153A, 153B के तहत मुकद्दमा दर्ज करने का अनुरोध किया है।

SI News Today

Leave a Reply