Friday, March 29, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

मोटोरोला ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन E5 और E5 प्लस!

SI News Today
Motorola launches two new smartphones E5 and E5 Plus!
   

मोटोरोला ने अपने स्मराट्फोन की E सीरीज के दो नए स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिए हैं। हालांकि, कंपनी ने यह काफी पहले बाजार में उतार दिए थे लेकिन भारत में अब जाकर लॉन्च हुए हैं। कंपनी ने भारत में E5 और E5 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इनमें से E5 प्लस खास आकर्षण का केंद्र बन रहा है। फोन की खासियत इसका एचडी प्लस डिस्प्ले और 5000 mAh की बड़ी बैटरी है। मोटो E5 प्लस को इससे पहले ब्राजील में कुछ महीनों पहले मोटो E5 और मोटो G6 सीरीज के साथ पेश किया गया था। मोटो E5 प्लस के साथ कंपनी ने डिजाइन के ऊपर ध्यान दिया है ताकि फोन इंडस्ट्री में चल रहे ट्रेंड के अनुसार ऑउटडेटेड ना लगे।

मोटो E5 प्लस की भारत में कीमत: मोटोरोला ने भारत में E5 प्लस को 11,999 रुपये की कीमत में उतारा है। फोन 3GB रैम /32GB स्टोरेज वैरिएंट में ब्लैक और गोल्ड कलर में आएगा। वहीं, मोटो E5 2GB रैम/16GB स्टोरेज में 9,999 रुपये में आता है। मोटो E5 प्लस अमेजन एक्सक्लूसिव फोन है।मोटो E5 प्लस पर मिल रहे ऑफर्स: मोटो E5 प्लस को SBI बैंक कार्ड से खरीदने पर 800 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इसी के साथ 9 महीने तक की नो कॉस्ट EMI, जियो उपभोक्ताओं के लिए 130GB अतिरिक्त डाटा और 1000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

मोटो E5 प्लस स्पेसिफिकेशन्स: मोटो E5 प्लस एक एंट्री लेवल डिवाइस है। फोन 6 इंच एचडी प्लस आईपीएस LCD डिस्प्ले के साथ 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है। फोन के रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो के साथ प्लास्टिक बॉडी डिजाइन के साथ पेश किया गया है। फोन में स्नैपड्रगन 430 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 505 GPU मौजूद है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने का काम 5000 mAh की बैटरी करेगी। बैटरी को कंपनी की टर्बोचार्जिंग टेक्नोलॉजी, फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट करेगी। मोटो E5 प्लस में 12MP रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरा फीचर्स में सेल्फी फ्लैश, एम्बिएंट लाइट, एलईडी फ्लैश समेत कई फीचर्स दिए गए हैं।

मोटो E5 की बात करें तो इस फोन में छोटी स्क्रीन और बैटरी दी गई है। इसमें 5.7 इंच मैक्स विजन डिस्प्ले के साथ एचडी प्लस 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। फोन में 4000 mAh की बैटरी दी गई है। क्वालकॉम स्नैपड्रगन 425 क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम और 16GB स्टोरेज दी गई है। फोन में 13MP रियर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।

SI News Today

Leave a Reply