Monday, March 25, 2024
featuredमध्यप्रदेश

सिरफिरे आशिक के चंगुल से मॉडल को छुड़ाया गया! जानिए पूरा मामला…

SI News Today

The model was released from the clutches of the head of a blind man! Know the whole case …

   

मध्य प्रदेश की राजधानी की एक बहुमंजिला इमारत की पांचवीं मंजिल पर एक सिरफिरे युवक द्वारा बंधक बनाई गई बीएसएनएल के एक रिटायर्ड अफसर की मॉडल बेटी को पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद मुक्त करा लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. युवक मॉडल युवती से शादी करना चाहता है. भोपाल परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) जयदीप प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि मिसरौद थाना क्षेत्र की बहुमंजिला इमारत की पांचवीं मंजिल के एक फ्लैट में अलीगढ़ निवासी रोहित सिंह ने एक सेवानिवृत्त अधिकारी की बेटी को बंधक बना रखा है. वह शादी का दबाव बना रहा था और तरह-तरह की धमकियां दे रहा है. पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मॉडल को मुक्त करा लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रसाद ने कहा कि मॉडल पर आरोपी ने धारदार हथियार से हमला भी किया है. युवती को कई स्थानों पर चोटें हैं, जिसके चलते उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. प्रसाद के अनुसार, भोपाल की युवती मुंबई में मॉडलिंग के लिए गई थी, जहां उसकी मुलाकात इस युवक से हुई. पूर्व में भी यह युवक युवती को धमका चुका है. पुलिस ने कार्रवाई की तो युवती ने आपसी समझौता कर लिया. युवक ने एक बार फिर युवती को अपने कब्जे में ले लिया. प्रसाद ने कहा कि युवती को सिरफिरे के चंगुल से मुक्त कराने के लिए पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. पुलिस की कोशिश थी कि युवती को बिना किसी नुकसान के सुरक्षित निकाल लिया जाए, उसमें सफलता मिली.

SI News Today

Leave a Reply