Saturday, April 20, 2024
featuredदेशस्पेशल स्टोरी

अहमदाबाद के इन स्कूलों के छात्र-छात्राओं के मुफ्त में काटे जायेगे बाल

SI News Today

Students of these schools in Ahmedabad will be get hair cut for free.

     

अहमदाबाद में नगर निगम ने ‘एक कदम स्वच्छता की ओर मिशन’ के तहत एक अनोखी योजना की शुरुआत की है जिसके तहत शहर के 380 प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बाल मुफ्त में काटे जायेगे। इस योजना के तहत बच्चे अपनी पसंद के बाल कटवा पाएंगे छात्रों को महा में एक बाल कटवाने के लिए बोला जायेगा उन्हें अपने धार्मिक रीति रिवाजों के अनुसार बाल कटवाने की इजाजत दी गई है। उन पर किसी भी प्रकार का कोई जोर दबाव नहीं बनाया जायेगा साथ ही इस कार्य के लिए सर्वप्रथम अभिभावकों की अनुमति लेनी जरुरी होगी। इस काम के लिए लिखित अनुमति लेनी शुरू कर दी गई है। जिसके लिए AMC स्कूल बोर्ड ने पुणे के निजी ब्यूटी बोर्ड International School Of Aesthetics And Spa से एक साल का करार किया है।

इस अनोखी पहल पर AMC स्कूल बोर्ड के अधिकारी L. D. Desai ने बताया कि-  ‘हमने एक NGO के साथ समझौता किया है, जिसके तहत वह प्राथमिक विद्यालयों के छात्र और छात्राओं के बाल मुफ्त में काटेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत इस महीने के अंत में या फिर अगस्त के पहले हफ्ते में शुरू हो जाएगी। इस काम के लिए छात्रों के अभिभावकों की भी सहमति मांगी जाएगी। छात्रों के बाल पुरुष और छात्राओं के बाल महिलाएं काटेंगी।’ जो छात्र इसके लिए सहमत होंगे उन्हीं के बाल मुफ्त में काटे जाएंगे। अभी तक 50 फीसदी छात्र छात्राओं के अभिभावकों की ओर से मंजूरी मिल चुकी है।

SI News Today

Leave a Reply