Friday, March 29, 2024
featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

जल्द ही बंदी रक्षको के 3638 पदों पर होगी भर्तियां

SI News Today

Recruitment will be held on 3638 posts of Bandi Rakshak  soon.

       

प्रमुख सचिव कारागार अरविंद कुमार ने बताया कि विभाग में खाली पड़े पदों को भरने के लिए जल्द ही 3638 पदों पर भर्तियां निकाली जाएगी जिसमे जेल अधीक्षक के 10 और डिप्टी जेलर के 136 पद प्रोन्नति से भरे जाएंगे।इसके लिए उप्र लोक सेवा आयोग में जल्द ही विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक होगी। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को भर्ती के लिए अधियाचन (प्रस्ताव) भेजा जा चुका है। इस माह के अंत तक Bandi Rakshak के 3,638 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा।

प्रमुख सचिव कारागार अरविंद कुमार ने बताया कि नवंबर 2016 में 2311 जेल वार्डर की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को भी इसमें मौका दिया जाएगा। क्यों की 2016 में जेल वार्डर पुरुष के लिए 1759 पदों पर भर्तियां निकाली गई थी । जिसमे 2 ,29 ,8438 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

वहीं महिला वार्डर के 552 पदों केलिए 70,541 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। सरकार बदलने और नियमावली में हुए बदलाव के बाद इस प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया था। 2016 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को भी इसमें मौका दिया जायेगा ।

SI News Today

Leave a Reply